शारजाह के मेयसालून इलाके में रह रही 36 वर्षीय एक भारतीय महिला का क्षत विक्षत शव उसके घर में एक कमरे से पाया गया है।
ये मामला प्रकाश में तब आया जब महिला का भाई अपनी बहन की तलाश में भारत से यहाँ आ पहुंचा, उनके घर में उसने अपनी बहन को नहीं पाया तो नौ अप्रैल को उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
खबर के मुताबिक , पुलिस को संदेह है कि शायद महिला के पति ने उसे मारा होगा और भारत भाग गया होगा। पुलिस के अनुसार , केरल निवासी उसका पति अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने और उसे घर में दफनाने के बाद अपने दो बच्चों के साथ भारत भाग गया। उसने घर के दरवाजे पर ‘‘ किराये के लिए ’’ का बोर्ड भी लगा रखा था।
वहीँ मृतक महिला के भाई ने बताया है की वह अपनी बहन से हर रोज बात करता था लेकिन कुछ दिनों से वह उसकी फोन कॉल्स का जवाब नहीं दे रही थी, जिसके चलते उसे शक हुआ और वह शारजाह आया।
शारजाह पुलिस के कमांडर इन चीफ मेजर जनरल सैफ अल जीरी अल शम्सी ने गल्फ न्यूज के हवाले से कहा मृतका के भाई की शिकायत के बाद पुलिस टीम महिला के घर गई।
तलाशी के दौरान फर्श की कुछ टाइलें गायब मिली जिसके बाद शक होने पर खोजी कुत्तों को बुलाया गया जो उन्हें घर के भीतर बनी कब्र तक ले गया। जब टीम ने जगह की खुदाई की तो महिला का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ। महिला के भाई ने उसकी पहचान की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध की ऊंगलियों के निशान के जरिए पहचान की गई है और इंटरपोल ने उसकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है।