भाजपा नेताओं को अपशब्द कहने के बाद योगी सरकार के बागी कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पूर्वांचल में गठबंधन की बड़ी जीत का दावा किया है। बता दें, राजभर सातवें चरण के लिए अपने परिवार के साथ बलिया में मतदान करने पहुंचे थे। इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में सपा और बसपा गठबंधन रिकॉर्ड तोड़ वोटों से जीतेगा।
भाजपा को पूर्वांचल में होगा 30 सीटों का नुकसान
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने बलिया के मीरगंज प्राथमिक विद्यालय पर पूरे परिवार के साथ वोट डाला। इसके बाद उन्होंने पूर्वांचल में गठबंधन की जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा। राजभर ने कहा, बिना हमारे समर्थन के बीजेपी को पूर्वांचल में 30 सीटों का नुकसान होगा। भाजपा बलिया, गोरखपुर और गाजिपुर सीट हारेगी। वहीं, गठबंधन के साथ जाने को लेकर कहा कि राजनीति में विकल्प हमेशा खुले रहते हैं।
भाजपा पर लगातार हमलावर हैं राजभर
बता दें, लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजभर लगातार भाजपा पर हमलावर हैं। भाजपा से टिकट न मिलने के बाद उन्होंने अपनी पार्टी के प्रत्याशी भी मैदान में उतारे हैं। राजभर पहले भी कई बार भविष्यवाणी कर चुके हैं कि यूपी में भाजपा को सिर्फ 15 सीटें ही मिलेंगी। वहीं, पूर्वांचल में भाजपा महज तीन सीटों पर ही सिमट जाएगी।
सुभासपा की ताकत से परेशान भाजपा
राजभर ने कहा, भाजपा हमारी पार्टी (सुभासपा) की बढ़ती ताकत से परेशान है। मैंने मंत्री पद छोड़ दिया है, सीएम को इस्तीफा दिया है, लेकिन उन्होंने कहा कि इस्तीफा स्वीकार करना या नहीं करना राष्ट्रीय अध्यक्ष का विषय है।
मालूम हो कि ओम प्रकाश राजभर ने हाल ही में बीजेपी नेताओं को गाली दी थी। इसी मामले में राजभर के खिलाफ मऊ के हलधरपुर थाने में उड़नदस्ते के एक अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि ओम प्रकाश राजभर यूपी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है।