नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच तकरार लगातार जारी है। दोनों ही पार्टी के नेता एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सीके बोस ने आरोप लगाया है कि उनके पास बीती रात उनके कार्यकर्ताओं के कई फोन आए थे।
तमाम बूथ कार्यकर्ताओं ने मुझे फोन करके कहा है कि उन्हें टीएमसी के जिहादियों से धमकी मिली है। उन्हें धमकी दी गई है कि अगर चुनाव के दिन वह भारतीय जनता पार्टी के बूथ कार्यकर्ता के तौर पर मतदान केंद्र पर बैठे तो उनकी हत्यी कर दी जाएगी। सीके बोस ने कहा कि आतंकी संगठन और टीएमसी के बीच कोई फर्क नहीं है।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में हिंसा को देखते हुए चुनाव आयोग ने अनुच्छेद 324 का इस्तेमाल करते हुए यहां पर एक दिन पहले ही चुनाव प्रचार खत्म करने का फैसला लिया था। जिसकी वजह से 16 मई को ही पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार थम गया था। पश्चिम बंगाल की आखिरी की 8 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। पिछले छह चरण के मतदान की बात करें तो हर चरण में पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाएं सामने आई है। टीएमसी और भाजपा के कार्यकर्ताओं में कई जगह पर हिंसक झड़प देखने को मिली है।
पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा के उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने तीखा हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी को अपना नाम बदल लेना चाहिए, क्योंकि उनका बर्ताव और राजनीति करने का तरीका उनके नाम से मेल नहीं खाता है। उनके भीतर लगाव की कमी है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी के बीच लगातार तनाव देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों में दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा देखने को मिली है। 14 मई को जिस तरह से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली में हिंसा देखने को मिली थी, उसके बाद भाजपा लगातार टीएमसी पर हमलावर है।