ADVERTISEMENT
इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले भारतीय टीम के लिए यह खुशखबरी है। ऑलराउंडर केदार जाधव को वर्ल्ड कप के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाधव भारतीय टीम के अन्य सदस्यों के साथ 22 मई को ही इंग्लैंड रवाना होंगे। टीम इंडिया के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट ने उनकी फिटनेस रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है। जाधव उनकी निगरानी में चोट से उबरने का प्रयास कर रहे थे। मुंबई में हुए फिटनेस टेस्ट को उन्होंने पास कर लिया।
टीम मैनेजमेंट का था पूरा सपोर्ट
चोटिल होने के बाद से ही केदार टीम इंडिया के फिजियो पैट्रिक फरहत की निगरानी में थे। पिछले हफ्ते दोनों मुंबई में ही मौजूद थे। कुछ प्रशिक्षण सत्रों के बाद ही गुरुवार की सुबह फरहत द्वारा एमसीए में कराए गए फिटनेस टेस्ट के बाद फरहत ने जाधव की रिपोर्ट को बीसीसीआई को सौंपी थी। जहां उन्हें फिट घोषित कर दिया गया।
केदार जाधव कैसे हुए थे चोटिल?
34 वर्षीय केदार जाधव को IPL के 12वें सीजन में चोट लगी थी। फिल्डिंग के दौरान उनका कंधा चोटिल हो गया था। शुरुआत में चोट इतनी गंभीर नहीं लग रही थी लेकिन रिकवरी में उम्मीद से ज्यादा समय लगा। जिसका खामियाजा चेन्नई टीम को भी भुगतना पड़ा था।
क्यों अहम हैं केदार जाधव?
टीम इंडिया के लिए 59 वन-डे में 1174 रन बनाने वाले केदार जाधव 43.50 की गजब की एवरेज से बल्लेबाजी करते हैं। दो शतक और पांच अर्धशतक जमा चुके इस मध्यमक्रम बल्लेबाज का 100 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट विश्व कप में टीम इंडिया का अहम अस्त्र हो सकता है। अजीबोगरीब एक्शन की मदद से 27 विकेट चटका चुके केदार कप्तान कोहली को गेंदबाजी में भी एक विकल्प देता है।

मालूम हो कि केदार जाधव अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई बडे जिताए हैं और साथ ही साथ केदार अपनी किफाएती गेंदबाजी से कई अहम मौकों पर विकेट लेकर टीम इंडिया को जिताया है, केदार इस वक्त पूर्ण आलराउंडर हो गए हैं।