नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के दौरान चुनाव आयोग ने बड़ा निर्देश दिया है। चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि मतदान के दौरान जो महिलाएं बुर्के में आ रही है उनकी पहचान को सुनिश्चित किया जाए।
बता दें कि आज उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, झारखंड, मध्य प्रदेश, दिल्ली में मतदान हो रहा है। इस दौरान तमाम राज्यों में हो रहे मतदान को देखते हुए चुनाव आयोग ने साफ निर्देश दिया है कि वह मतदान करने पर्दे में आ रही महिलाओं की पहचान को आश्वस्त किया जाए।संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी रत्नेश सिंह ने इस बाबत केंद्रीय चुनाव आोग को एक पत्र 8 मई को लिखा था, जिसमे पर्दे में वोट देने आ रही महिलाओं की पहचान को सुनिश्चित किया जाए।
चुनाव अधिकारी ने जो निर्देश दिया है उसमे कहा गया है कि जो महिलाएं बुर्का पहनकर वोट डालने आ रही हैं उनकी पहचान को सुनिश्चित किया जाए और निर्देशों का पालन किया जाए। आयोग की ओर से कहा गया है कि जिस बूथ पर अधिक पर्दानशी महिलाएं हैं वहां पर महिला पुलिस कॉन्स्टेबल के अलावा महिला पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जाए। जिससे कि इन महिलाओं की पहचान करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांच चरण के मतदान हो चुके हैं। आज छठे चरण का मतदान हो रहा है। गौरतलब है कि आज लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 7 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, छठे चरण में जिन लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, उनमें यूपी की सबसे ज्यादा 14 लोकसभा सीटें शामिल हैं। इसके अलावा छठे चरण में हरियाणा की 10 सीटें, देश की राजधानी दिल्ली की 7 सीटें, मध्य प्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की 8, बिहार की 8 और झारखंड की 4 सीटों पर मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग ने छठे चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए है।