बुधवार को दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी छोड़ने वाले गौतम गंभीर ने अब एक बड़ा एलान किया है। गौतम ने इस साल अपना आइपीएल का वेतन नहीं लेने का किया फैसला है। डेयरडेविल्स की कप्तानी छोड़ने के बाद गंभीर ने आइपीएल-11 में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए दो करोड़ 80 लाख रुपये का अपना वेतन नहीं लेने का फैसला किया है।
गौरतलब है की ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी आईपीएल टीम के किसी कप्तान ने अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के कारण अपना वेतन नहीं लेने का फैसला किया है। गौतम गंभीर के इस्तीफे के बाद अब खबर आ रही है कि टीम के नए कप्तान के नाम का भी ऐलान हो चुका है।गंभीर की जगह टीम के नए कप्तान श्रेयस अय्यर होंगे।
टीम से जुड़े सूत्र के मुताबिक गौतम ने फैसला किया है कि वह इस सत्र में फ्रेंचाइजी से कोई वेतन नहीं लेंगे। वह आइपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के बाकी मैचों में खेलने के लिए पैसा नहीं लेंगे। उनका कहना है कि गौतम ऐसे व्यक्ति हैं जिनके लिए सम्मान सबसे ऊपर है। एक खिलाड़ी के रूप में वह सत्र के बाकी मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे और आइपीएल समाप्त होने के बाद अपने भविष्य पर फैसला करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर ने कप्तानी छोड़ने के बाद कहा कि, ‘यह मेरा फैसला है। मैं टीम के लिए ज्यादा योगदान नहीं दे सका। मुझे नेतृत्व करने के तौर पर इसकी जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। मुझे लगता है कि यही सही समय है।’
आपको बता दें कि, दिल्ली का मौजूदा आईपीएल में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम ने अब तक 6 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ एक जीत हासिल की। दिल्ली के अलावा गत चैंपियन मुंबई इंडियंस भी एक ही जीत दर्ज कर सकी है।