नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दबाव में बिखर रहे हैं। दरअसल जिस तरह से पीएम मोदी ने राहुल गांधी के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर बयान दिया था, उसके बाद से पीएम मोदी और राहुल गांधी के बीच जुबानी जंग जारी है। बता दें कि पीएम मोदी ने एक रैली के दौरान कहा था कि राजीव गांधी भ्रष्टाचारी नंबर एक थे।
राहुल गांधी ने ट्वीट करके पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर नरेंद्र मोदी काफी ज्यादा परेशान हैं। उन्होंने लिखा कि प्रिय मोदी जी आपके हाल के बयान, इंटरव्यू, वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि आप चुनाव के नतीजों को लेकर काफी डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि आपको नतीजों को लेकर डरने का पूरा अधिकार है। गौतरलब है कि पीएम मोदी लगातार नेहरू-गांधी परिवार पर हमलावर हैं। उन्होंने प्रियंका गांधी को लेकर भी बड़ा बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि मैं चुनौती देता हूं कि वह अगले दो चरण का चुनाव राजीव गांधी के नाम पर लड़ें।
बता दें कि प्रियंका गांधी ने कहा था कि एक दिल्ली की लड़की आपको खुले तौर पर चुनौती दे रही है। आप अगले दो चरण का चुनाव नोटबंदी, जीएसटी, महिला सुरक्षा और अपने अधूरे वादों पर लड़िए। जिसपर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं चुनौती देता हूं कि अगले दो चरण का चुनाव आप राजीव गांधी के नाम पर लड़ लीजिए। बुधवार को पीएम मोदी ने राजीव गांधी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने आईएनएस विराट को व्यक्तिगत टैक्सी के तौर 10 दिन की छुट्टियों के लिए इस्तेमाल किया था।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के कुल सात चरण में से पांच चरण का मतदान संपन्न हो चुका है, जबकि छठे चरण का मतदान 12 मई को होगा। सातवे और आखिरी चरण का मतदान 19 मई को संपन्न होगा। चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे। छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा। बिहार की 8 सीट, हरियाणा की 10 सीटों पर, झारखंड की 4 सीटों पर, मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर और पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर मतदान कराया जाएगा।