नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के छठे चरण में दिल्ली की 7 सीटों पर 12 मई को मतदान होना है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पूर्ण राज्य की मांग के साथ चुनाव प्रचार में पूरी ताकत से जुटे हैं। वहीं, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के कारोबारियों की अहमियत को देखते हुए आम आदमी पार्टी के लिए समर्थन मांगा है।
कारोबारियों से आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए अरविंद केजरीवाल ने भरोसा दिलाया कि दिल्ली की सातों सीटें जीतने के बाद वह सीलिंग से राहत दिलाने के काम करेंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, बीजेपी, जो कभी व्यापारियों की पार्टी हुआ करती थी, अब उनकी कमर तोड़ दी है। अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि व्यापारियों को उनसे पैसा वसूलने के इरादे से हजारों नोटिस भेजे जा रहे हैं।
13 अप्रैल को मायापुरी इलाके में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी ने इस मामले में दखल दी और सीलिंग रुकवाने का काम किया। उन्होंने कहा, जब पिछले महीने सीलिंग हो रही थी, आप सरकार ने इसपर स्टे लेने की सारी कोशिश की थी। अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैं सभी व्यापारियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यदि आप हमें सभी लोकसभा सीटें जीताकर देते हैं, तो मैं सुनिश्चित करूंगा कि कोई सीलिंग न हो। आप हमारे हाथ मजबूत करें, हम आपको न्याय देंगे।’
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बर्बाद होने के बाद भी कुछ कारोबारी राष्ट्रवाद के नाम पर वोट देना चाहते हैं। लेकिन पीएम मोदी का राष्ट्रवाद फर्जी है। इस मायाजाल के अलग कारोबारियों को सच्चाई नजर आएगी। कारोबारी सोचें कि आखिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनते क्यों देखना चाहते हैं, पीएम मोदी इसपर जवाब क्यों नहीं देते हैं।
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि पीएम मोदी की नीतियों ने कारोबारियों को बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा, ‘नोटबंदी ने ऐसा बुरा हाल किया जिससे उबर पाना आसान नहीं। मोदी सरकार ने इसी तरह से जीएसटी के मामले में किया जिसके कारण नौकरियां जाती रहीं।’ अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर बीजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है।