नई दिल्ली। कहते हैं बुझते हुए दिए की लौ बहुत तेज होती है लेकिन ढलते हुए आईपीएल 2019 के सीजन में केएल राहुल ने ऐसी तूफानी बल्लेबाजी की अलख जगाई कि टीम इंडिया अब विश्व कप में कहीं ज्यादा सहज होकर जाएगी। 5 मई को हुए किग्स इलेवन पंजाब के अंतिम लीग मैच में राहुल का बल्ला ऐसा गरजा की रिकॉर्ड की बारिश के बाद ही शांत हुआ। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को 171 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में राहुल ने अपनी आतिशी से मोहाली का मन मोह लिया और चेन्नई को 6 विकेट से धो दिया।
राहुल ने ओपनिंग में बल्लेबाजी करते हुए केवल 36 गेंदों पर 71 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस पारी में 5 छक्के और 7 चौके शामिल थे। इस पारी में उन्होंने अपना अर्धशतक को और भी ज्यादा विध्वंसक अंदाज में पूरा किया। केवल 19 गेंदों पर आए इस पचासे के साथ ही राहुल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक मारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। और यह रिकॉर्ड केवल इस सीजन का नहीं है, बल्कि पूरे आईपीएल इतिहास का है। इससे पहले डेविड वार्नर ने 2015 के सीजन में चेन्नई के खिलाफ 20 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था।
इतना ही नहीं यह पारी मौजूदा आईपीएल की सबसे तेज अर्धशतकीय पारियों में भी शुमार हो गई है। यह आईपीएल 2019 की तीसरी सबसे तेज अर्धशतकीय पारी थी। इस सीजन में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल हार्दिक पांड्या के नाम है। उन्होंने केकेआर के खिलाफ केवल 17 गेंदों पर पचासा जड़ा था। जबकि दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत हैं जिन्होंने मुंबई के खिलाफ केवल 18 गेंदों पर यह कारनामा किया था। मजेदार बात यह है कि टॉप तीन कोई कैरेबियाई बल्लेबाज नहीं है, सभी खिलाड़ी भारतीय हैं।
इसके अलावा यह इस सीजन में पॉवरप्ले के दौरान बनाए सबसे ज्यादा रन भी हैं। राहुल ने पॉवर-प्ले के दौरान 55 रन कूट डाले जो किसी भी बल्लेबाज के पॉवरप्ले में बनाए रनों से ज्यादा हैं। उन्होंने डेविड वार्नर का रिकॉर्ड तोड़ा। वार्नर ने इससे पहले पॉवरप्ले में 52 रन बनाए थे, यह मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुआ था। इस लिस्ट में नंबर तीन पर डेविड वार्नर का ही नाम है। उन्होंने चेन्नई के खिलाफ ही हैदराबाद में 50 रन पॉवरप्ले में बनाए थे। राहुल की पारी ने यह सब आंकड़े ध्वस्त कर डाले हैं।