नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शनिवार को रोड शो के दौरान हुए हमले को लेकर उनके मनीष सिसोदिया ने नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि क्या केजरीवाल को चुनाव में ना हरा पाने पर उनकी हत्या करवाना चाहते हैं नरेंद्र मोदी और अमित शाह।
शनिवार को मोतीनगर में आम आदमी पार्टी के रोड शो के दौरान एक शख्स ने जीप पर चढ़कर अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद आप कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया था। इस पर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है, क्या मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं?
5 साल सारी ताक़त लगाकर जिसका मनोबल नहीं तोड़ सके, चुनाव में नहीं हरा सके.. अब उसे रास्ते से इस तरह हटाना चाहते हो कायरो! ये केजरीवाल ही तुम्हारा काल है। आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा, दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा मोदी सरकार के अधीन है लेकिन केजरीवाल का जीवन सबसे असुरक्षित है। बार-बार हमला और फिर पुलिस का रोना क्या साज़िश है इसके पीछे? हिम्मत है तो सामने आकर वार करो दूसरों को हथियार बनाकर नहीं।
केजरीवाल को थप्पड़ मारे जाने और इसके पीछे भाजपा के होने के आरोपों पर पार्टी प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल से नाराज है, जिसका ये नतीजा है। भाजपा कार्यकर्ता कभी ऐसा नहीं कर सकते। वहीं दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि इसके पीछे खुद अरविंद केजरीवाल ही हैं। मैं इसको सही नहीं ठहराता, लेकिन पहले भी उन्होंने मुखौटा पहनकर खुद को थप्पड़ मरवाया है। मुझे नहीं लगता कि इस बार उन्हें कोई सहानुभूति मिलेगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शनिवार को मोतीनगर में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो कर रहे थे। इस दौरान एक शख्स ने उनको थप्पड़ मार दिया। केजरीवाल खुली जीप में सवार होकर रोड शो कर रहे थे। इसी दौरान लाल टीशर्ट पहने शख्स उनकी जीप के बोनट पर पैर रखखर ऊपर चढ़ा और केजरीवाल को थप्पड़ मार दिया। इसके तुरंत बाद ही आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने शख्स को काबू किया। जिसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। डीसीपी (पश्चिम) मोनिका भारद्वाज ने बताया कि युवक की पहचान सुरेश के तौर पर हुई है। वह कैलाश पार्क में स्पेयर पार्ट का काम करता है।