नई दिल्ली। बिहार के बेगूसराय से भाजपा के प्रत्याशी गिरिराज सिंह को चुनाव आयोग ने मुसलमानों के खिलाफ उनके कथित भाषण के लिए नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से 24 घंटे के भीतर इस नोटिस का जवाब देने को कहा है। गिरिराज सिंह ने 24 अप्रैल को बेगूसराय के जीडी कॉलेज में अपने भाषण में कथित तौर पर मुसलमानों के लिए कहा था कि कब्र के लिए अगर देश में उनको तीन हाथ जमीन चाहिए तो वंदे मातरम गाना होगा।
दरभंगा से राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार अब्दुल बारी ने कहा था कि वंदेमातरम कहना उन्हें अपने मजहब के लिहाज से ठीक नहीं लगता, ऐसे में वो ऐसा नहीं कहते हैं। इस पर गिरिराज सिंह ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के मंच पर मुसलमानों की ओर इशारा करते हुए कहा, आरजेडी के उम्मीदवार दरभंगा में कहते हैं कि वंदेमातरम मैं नहीं बोलूंगा। मैं बतना चाहता हूं कि अगर कब्र के लिए तीन हाथ जगह चाहिए तो इस देश में वंदेमातरम गाना होगा और भारत माता की जय कहना होगा।
गिरिराज सिंह ने अपने भाषण में कहा था, बेगूसराय में भी कुछ लोग बड़े भाई का कुर्ता और छोटे भाई का पायजामा पहनकर घूम रहे हैं। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि जो वंदेमातरम् नहीं गा सकता, जो भारत की मातृभूमि को नमन नहीं कर सकता वो इस बात को याद रखें कि गिरिराज के नाना-दादा सिमरिया घाट में गंगा नदी के किनारे मरे, यहां कोई कब्र नहीं बनाई घई लेकिन तुम्हें तो कब्र के लिए तीन हाथ जगह चाहिए। ऐसे में वंदेमातरम तो बोलना होगा, तुम ऐसा नहीं करोगे तो देश तुम्हें माफ नहीं करेगा।
गिरिराज सिंह बीजेपी के फायर ब्रांड नेता है जो आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं साथ ही साथ गिरीराज सिंह कई बार अपने बयानों में लोगों को पाकिस्तान भेजते हुए नजर आए हैं।