नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 ( Lok Sabha Elections 2019) के चौथे चरण के तहत 9 राज्यों की 71 सीटों पर सोमवार को मतदान शुरू हो गया है। पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर भी मतदान हो रहा है। इस बीच आसनसोल में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें आ रही हैं। आसनसोल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया जबकि भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की कार में तोड़फोड़ की गई है।
पश्चिम बंगाल के आसन सोल के जेमुआ में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर आ रही है। बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के साथ टीएमसी कार्यकर्ताओं की तीखी बहस हुई। बाबुल सुप्रियो ने इस दौरान केंद्रीय बल की तैनाती की मांग की और सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा। सुप्रियो ने कहा कि यह बहुत अच्छा है कि पश्चिम बंगाल में लोग जागरूक हैं और वे केंद्रीय बल की तैनाती की मांग कर रहे हैं ताकि वे अपना वोट डाल सकें। जबकि टीएमसी के एक पोलिंग एजेंट का कहना था, यहां कोई भी भाजपा का पोलिंग एजेंट नहीं है।
बंगाल में वोटिंग के दौरान हिंसा की खबरें आ रही हैं। शांतिपुर में एक वोटर के घर के सामने देसी बम बरामद किया गया है। तीसरे चरण के मतदान के दौरान भी बंगाल में पोलिंग बूथ के नजदीक देसी बम फेंके जाने की घटनाएं सामने आई थीं। पहले के चरणों में बंगाल में इस तरह की हिंसा की खबरें आती रही हैं जिसको लेकर बीजेपी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है।
पश्चिम बंगाल की आसन सोल सीट पर बीजेपी के बाबुल सुप्रियो का मुकाबला टीएमसी की उम्मीदवार मुनमुन सेन से है। इस सीट से कांग्रेस ने बिस्वरूप मंडल को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि सीपीआईएम ने गुरुंग चटर्जी को उम्मीदवार बनाया है। लोकसभा चुनाव के परिणाम 23 मई को घोषित किए जाएंगे।