नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तीखा हमला बोला है। पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि अपने आपको नकली ओबीसी बताने वाले नरेंद्र मोदी जी अब खुद को अति पिछड़ा बताएंगे और कल की जनसभा में उन्होंने ऐसा ही किया। तेजस्वी ने कहा कि पहले आप अपने आपको दलित भी बता चुके हैं।
तेजस्वी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी कुछ भी कहें लेकिन सच्चाई यह है कि वो जन्म से अगड़े हैं और कागजी पिछड़े हैं। वोट लेने के लिए वो क्या-क्या नहीं बोलते हैं। तेजस्वी ने अपना पुराना ट्वीट भी इस ट्वीट के साथ साझा किया है, जिसमे उन्होंने लिखा था पीएम नरेंद्र मोदी जी आज बिहार आ रहे हैं। अति पिछड़ा का बेटा बताएंगे, ध्रुवीकरण की असफल कोशिश करेंगे। बिहार उनसे झूठ और जुमलों की उम्मीद कर रहा है। आशा है कि प्रधानमंत्री 2014 के अपने वादों जैसे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज, दवाई-पढ़ाई मुफ्त का हिसाब भी देंगे।
इससे पहले तेजस्वी यादव ने गिरिराज सिंह का एक वीडियो साझा करके नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए लिखा था कि नीतीश कुमार जी की उपस्थिति में ही उनकी बची-खुची नीति,नियत,नियम और सिद्धांत की धज्जियाँ उड़ाते हुए गिरीराज सिंह। नीतीश चाचा की बेचारगी,बेबसी और लाचारी पर अब तरस आने लगा है। गांधीगिरी का ढोंग करने वाले चाचा जी को स्वयं की मौजूदगी में ही गिरीराज जी से ऐसा प्रवचन सुनना बाक़ी रह गया था। बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे।
मालूम हो कि आज कांग्रेस पार्टी ने अपने घाषणापत्र में किसानों की कर्जमाफी का वादा भी किया है। इसके अलावा पार्टी ने किसानों से अलग बजट का वादा किया है। पार्टी का कहना है कि केंद्र में सत्ता में आने के बाद 2019 में किसानों के लिए उनकी अरकार अलग से बजट लेकर आएगी, ताकि किसानों को पता चल सके कि उनके लिए सरकार क्या कुछ कर रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष अपनी चुनावी सभाओं में विकास के मुद्दों को जोर-शोर से उठा रहे हैं, जिसका जवाब बीजेपी के पास नहीं है। हाल ही में हुए तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था, जिसे सरकार बनते के 10 दिन के भीतर पूरा कर दिया गया। ऐसे में जनता में कांग्रेस को लेकर विश्वास बढ़ा है।