नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने एक रैली को भी संबोधित किया। जन सभा संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने ‘अजान’ की वजह से अपना भाषण रोक दिया। अजान के बाद राहुल गांधी ने दोबारा से भाषण शुरू किया और लोगों को संबोधित किया। बता दें कि राहुल गांधी अमेठी से मौजूदा सांसद हैं।
इस बार अमेठी की लड़ाई काफी दिलचस्प है क्योंकि यहां से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को चुनाव में उतारा है। बता दें कि स्मृति ईरानी साल 2014 में भी इसी सीट से चुनाव लड़ी थीं लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन हार के बाद भी स्मृति ने अमेठी से दूरी नहीं बनाई और उनका लगातार वहां जाना-आना लगा रहा। इसके बाद बीजेपी ने एक बार फिर स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है। अमेठी में 6 मई को मतदान होना है।
जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर नया कानून लाय जाएग जिसके तहत कर्जा न लौटा पाने की वजह से कोई किसान जेल नहीं जाएगा। इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि विधानस, लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। राहुल ने कांग्रेस की न्याय योजना को गरीबी पर सर्जीकल स्ट्राइक करार दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों किसानों के साथ बहुत अन्याय किया है, इसलिए हमने योजना का नाम न्याय रखा है।
राहुल गांधी ने कहा, ‘अगर नोटबंदी कालाधन वापस लाने के लिए थी तो चोर लाइन में क्यों नहीं लगे थे। सारे ईमानदार लाइन में क्यों लगे थे, बेरोजगार और किसान लाइन में क्यों लगे थे। क्योंकि चौकीदार ने आपकी जेब से रुपया निकाल-निकालकर 15 चोरों को बांट दिया।’ उन्होंने कहा, ‘मोदी जी ने आपसे 15 लाख रुपये का झूठ बोला।’
उन्होंने कहा, ‘देश में कोई भी एक युवा यह नहीं कहेगा। हां, चौकीदार ने मुझे नौकरी दी क्योंकि बेरोजगारी दर पिछले 45 वर्षों में सबसे ज्यादा है। नरेंद्र मोदी जी 70 साल में नोटबंदी जैसी बेवकूफी किसी ने नहीं की। गरीबों का पैसा छीनने का काम एक ही प्रधानमंत्री ने किया है वह है नरेंद्र मोदी ने। वाजपेयी ने भी नहीं किया।’