नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को कहा है कि कांग्रेस ने पार्टी के महासचिव के शुरुआती राजनीतिक करियर को समाप्त होने के डर से प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मैदान में नहीं उतारा है। इस दौरान बाबा राम देव ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की और कहा कि चौकीदार चोर नहीं बल्कि प्योर है। बाबा रामदेव ने बीजेपी के घोषणापत्र का भी समर्थन किया है।
बाबा रामदेव ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटना चाहिए जो कि जम्मू-कश्मीर राज को स्वायत्त का दर्जा देता है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र गुरुवार को अपने संसदीय सीट वाराणसी पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने मेगा रोड शो किया और गंगा आरती में भी शामिल हुए हैं। इसके बाद पीएम ने जनसभा को भी संबोधित किया और कई मुद्दे पर अपनी बात रखी। पीएम ने कहा कि जब मैं पांच साल पहले बनारस आया था तो सोचा था क्या पता यहां के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा या नहीं, लेकिन आज मैं यह कह सकता हूं कि ‘बाबा’ के आशीर्वाद से हमने शहर को नई ऊचाइयों तक पहुंचाने का काम किया है।
इस दौरान पीएम मोदी ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर के लिए बने सड़क का जिक्र किया और कहा कि किसी ने सोचा था कि ऐसी सड़क होगी जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। इसके बाद सुबह शुक्रवार को उन्होंने नामांकन दाखिल किया है। पीएम के नामांकन के दौरान बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ एनडीए के घटक दल के नेता भी मौजूद थे। गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, अकाली दल के नेता और अपना दल से अनुप्रिया पटेल भी बनारस पहुंची हुईं थी। बता दें कि साल 2014 में हुए चुनाव में वाराणसी लोकसभा सीट से बीजेपी में नरेंद्र मोदी को उम्मीदवार बनाया था। चुनाव मोदी ने तीन लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की। वाराणसी में सातवें चरण में वोटिंग होगी।
मालूम हो कि हाल में ही बाबा रामदेव राजस्थान में बीजेपी के लिए प्रचार करते दिखाई दिए थे, जहाँ पर वह योग के बहाने प्रचार करने पर रिटर्निंग आफिसर ने क्लास लगाई थी।