लखनऊ। एक बड़ी खबर लखनऊ से है, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है और उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया है। एसजीपीजीआई में उनकी इलेक्ट्रो एन्सेफलो ग्राम हो रही है, डॉक्टरों की एक बड़ी टीम उनका इलाज कर रही है, फिलहाल पार्टी की ओर से अभी इस बारे में कुछ कहा नहीं गया है, गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव 19 अप्रैल को मैनपुरी में सपा और बसपा की संयुक्त रैली में मायावती के साथ मंच पर दिखे थे।
आपको बता दें कि पूरे 24 साल बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती एक मंच पर साथ नजर आए थे, इस रैली में मुलायम सिंह यादव ने जमकर मायावती की तारीफ की थी और कहा था कि हम मायावती का एहसान कभी नहीं भूलेंगे, इन्होंने हर जरूरत पर हमारा साथ दिया है।
यही वहीं इस रैली में मायावती ने भी सपा और मुलायम की तारीफ की थी, रैली में गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि देश के हालात बेहद खराब हैं और इसलिए देश हित में गेस्ट हाउस कांड के बाद भी हम लोग साथ चुनाव लड़ रहे हैं। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि आज इस भीड़ के जोश को देखकर ऐसा लग रहा है कि आप इस बार मुलायम सिंह जी को ऐतिहासिक वोटों से जीत जरूर दिलाएंगे, गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चुनाव मैदान में हैं।
मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के समर्थकों की भीड़ को देखकर मुलायम सिंह यादव ने कहा था ज्यादा लंबा भाषण नहीं दूंगा, ये मेरा आखिरी चुनाव है, मुझे भारी बहुमत से जिताइएगा, ऐसा मेरा दिल कहता है। मालूम हो कि मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा चुनाव 2019 में मैनपुरी से गठबंधन प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था, इस सीट पर 23 अप्रैल को मतदान था। मुलायम सिंह यादव 23 अप्रैल को इटावा के सैफई में मतदान करने गए थे।