नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव प्रचार में राजनीतिक पार्टियों के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं और विरोधियों पर हमला बोल रहे हैं। लेकिन आज मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह को उनका एक बयान भारी पड़ गया है। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा बोल दिया कि विरोधी उनपर हमलावर हो गए हैं।
दरअसल जनसभा को संबोधित करते हुए एमपी बीजेपी अध्यक्ष की जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा है कि भगवा कभी आतंकवाद नहीं होता, भगवा धारण करने वाला कभी आतंकवादी नहीं होता। आंतकवाद तो प्यार, तपस्या और बलिदान का प्रतीक होता है। इस बयान के बाद राकेश सिंह को आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। अब उनके बयान का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इधर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक बयान को लेकर भी राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। हेलिकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं मिलने से नाराज शिवराज सिंह चौहान ने सख्त लहजे में कहा कि ‘ये पिट्ठू कलेक्टर सुन ले देख हमारे दिन भी जल्दी आएंगे तब तेरा क्या होगा’।
आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में उमरेठ में जनसभा संबोधित करनी थी। इसके लिए शिवराज सिंह चौहान के हेलिकॉप्टर को उतरने के लिए अनुमति चाहिए थी लेकिन अधिकारियों ने शाम 5 बजे के बाद हवाला देते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया।
बस इसी बात को लेकर शिवराज सिंह चौहान नाराज हो गए और उन्होंने सभा में जिला अधिकारी को पिट्ठठू करार देते हुए चेतावनी तक दे डाली। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बंगाल में ममता दीदी, वो नहीं उतरने दे रही थीं, ममता दीदी के बाद अब कमलनाथ दादा..ये पिट्ठू कलेक्टर सुन ले रे, हमारे दिन भी जल्दी आएंगे, तब तेरा क्या होगा?
शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को घेरते हुए कहा कि हेलिकॉप्टर नहीं उतरने दोगे तो हम कार से जाएंगे, कार भी नहीं जाने दोगे को हम पैदल जाएंगे लेकिन छिंदवाड़ा तो जाएंगे भाई। उन्होंने कहा कि मैं तीन बार मुख्यमंत्री रहा मैंने तो किसी का हैलिकॉप्टर नहीं रोका।
मालूम हो बीजेपी के एक अन्य नेता ने विवादित बयान देते हुए बोले कि मोदी के विरोध करने वाले के बाजू काट दिए जाएंगे।