बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज ख़ान ने कास्टिंग काउच के बचाव में विवादित बयान दिया है. सरोज ने कहा, “ये तो बाबा आदम के जमाने से चला आ रहा है. हर लड़की पर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है. सरकार के लोग भी करते हैं.” हालांकि, विवाद बढ़ने पर उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांग ली.
कास्टिंग काउच पर बोलते हुए सरोज ख़ान ने कहा, ‘इंडस्ट्री में किसी लड़की के साथ गलत होता है तो उसे नौकरी भी मिलती है.’ उन्होंने कहा कि अगर बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ गलत होता है तो यहां लोगों को रोटी भी मिलती है. सरोज ने कहा कि लोगों को फिल्म इंडस्ट्री के पीछे नहीं पड़ना चाहिए.
कास्टिंग काउच की तुलना रेप से करते हुए सरोज ने कहा, “फिल्म इंडस्ट्री में अगर किसी लड़की के साथ कुछ गलत होता है तो उसे नौकरी भी मिलती है. रेप करके छोड़ नहीं दिया जाता. ये अब लड़की के ऊपर है कि वो क्या करना चाहती है. तुम ऐसे लोगों के हाथ में नहीं आना चाहते तो मत आओ. अगर तुम्हारे पास कला है तो अपने आपको इंडस्ट्री में बेचने की क्या जरूरत है.”
तेलुगू फिल्म उद्योग में कास्टिंग काउच संस्कृति के खिलाफ निर्वस्र होने वाले अभिनेत्री श्री रेड्डी पर एक पत्रकार के सवाल के जवाब में सरोज खान ने यह प्रतिक्रिया दी थी. इस बयान पर विवाद होने के बाद सरोज ने माफ़ी मांग ली है.
समाचार एजेंसी भाषा से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले ही कहा है कि मैं माफी मांगती हूं लेकिन आप वह सवाल नहीं जानते जो मुझसे पूछा गया था और अब इस पर काफी हंगामा हो गया है.’
90 के दशक की पॉपुलर कोरियोग्राफर सरोज खान पिछले कुछ समय से इंडस्ट्री में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. आखिरी बार उन्होंने फिल्म ‘तनु वेड्स रिटर्न्स’ (2015) के लिए कोरियोग्राफ किया था. इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक डांस नंबर देने वाली सरोज कुछ समय पहले तेजाब के हिट गाने ‘एक दो तीन’ के नए वर्जन पर नाराजगी जाहिर कर सुर्खियों में आई थीं.