नई दिल्ली। इसमें कोई शक नहीं कि डेल स्टेन के आने से आरसीबी के खेमें में नई उर्जा का संचार हुआ है। लगातार हार से परेशान इस टीम ने स्टेन की उपस्थिति में सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। बेंगलुरु ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर चेन्नई से पिछली हार का बदला चुकाते हुए 1 रनों से जीत दर्ज कर ली है।
दिए गए 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की उम्मीद अंतिम ओवरों तक धोनी पर टिकी रही, धोनी 7 छक्को की मदद से 48 बाॅल पर 84 रन बनाए। लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। धोनी का साथ पहले रायडू (29) और फिर जडेजा (11) ने छोड़ दिया।
जबकि चेन्नई के टॉप ने इस मैच काफी निराश किया। वाटसन और फाफ केवल 5-5 रन ही बना सके तो रैना का खाता भी नहीं खुला। यहीं नहीं, केदार जाधव (9) भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। विकेटो के पतन के बीच धोनी ने शानदार फिनिशर की तरह खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। बेंगुलरु की ओर से स्टेन और उमेश यादव 2-2 विकेट और चहल व सैनी 1-1 विकेट हासिल किए।
इससे पहले धोनी ने टॉस जीतकर कोहली एंड कंपनी को पहले बैटिंग के लिए न्यौता दिया। कोहली के जल्दी आउट होने के अलावा बेंगलुरु के टॉप ऑर्डर ने शुरुआत ठीक-ठाक ही की। लेकिन जमने के बाद डिविलियर्स (25) का आउट होना चेन्नई के पक्ष में गया क्योंकि इससे रनगति को लगाम लगी, लेकिन एक तरफ से पार्थिव पटेल डेट रहे। इसके बाद अक्शदीप नाथ (24) और स्टोइनिस (14) ने भी यही किया। इसी बीच पार्थिव पटेल का पचासा पूरा हो गया।
उन्होंने 37 गेंदो पर 53 रनों की पारी खेली। डेथ ओवरों में पिछले मैच के हीरो रहे मोइन अली ने इस बार हीरो का काम किया और हाथ खोलते हुए 26 रनों का योगदान दिया। कुल मिलाकर मिले-जुले प्रयास की बदौलत बेंगलुरु एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गया। सीएसके की ओर से चाहर, जडेजा और ब्रावो को 2-2 विकेट मिले। खासकर चाहर तो काफी किफायती भी रहे।
मालूम हो कि इंडियन प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट में विश्व की सबसे बड़ी लीग मानी जाती है। आईसीसी द्वारा प्रमाणिक यह अपनी तरह की पहली बड़ी लीग भी थी। अब आईपीएल की तर्ज पर दुनिया के लगभग हर मुख्य क्रिकेट देश ने अपनी-अपनी लीग विकसित कर ली है। इसके बावजूद आईपीएल का रुतबा अलग ही है। खासकर भारतीय उपमहाद्वीप और आस-पास के पड़ोसी देशों में।
भारत के एक और निकट सहयोगी और पड़ोसी देश मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह भी रविवार के दिन आईपीएल के मैच का मजा लेते हुए देखे गए। यह मैच बेंगलुरु में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआ।