प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म के बाद अब वेब सीरीज पर भी चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है। आयोग ने अगले आदेश तक फिल्म प्रोडक्शन कम्पनी इरॉस नाऊ को इस वेब सिरीज की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग और इससे जुड़े सभी कंटेंट को हटाने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले चुनाव आयोग ने पीएम मोदी की बायोपिक की रिलीज के ठीक एक दिन पहले 10 अप्रैल को रोक लगा दी थी, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी वेब सीरीज पर भी रोक लगाई जा सकती है।
चुनाव आयोग ने इस वेब सीरीज को रिलीज कर रहे प्लैट फॉर्म इरॉस नाउ को नोटिस जारी कर इसे तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश दिए हैं। चुनाव आयोग ने अपने एक आदेश में कहा, ‘हमारे संज्ञान में आया है कि ‘मोदी-जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन’ के पांच एपिसोड आपके प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। आपको अगले आदेश तक इसके ऑनलाइन स्ट्रीमिंग को रोकने और इससे संबंधित सभी सामग्री को हटाने के निर्देश दिए जाते हैं।’
मोदी की वेब सीरीज को लेकर मेकर्स ने क्या कहा था
पीएम मोदी पर बनी वेब सीरीज पर भी चुनाव आयोग द्वारा रोक लगाए जाने की खबरों पर पिछले दिनों वेब सीरीज के मेकर्स ने कहा था कि हमारी सीरीज में ऐसा कुछ भी नहीं है जिस पर बैन लगे। मोदी: जर्नीं ऑफ ए कॉमन मैन डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने बताया था कि इस वेब सीरीज में ऐसा कोई कंटेंट नहीं है जिसकी शिकायत चुनाव आयोग में दर्ज की जाए। ये एक आम इंसान की कहानी है। मुझे लगता है हमने इसे डिजिटल माध्यम पर रिलीज किया है, इसलिए कोड ऑफ कंडक्ट अलग हों। वैसे मुझे ज्यादा नियमों का पता नहीं है।
‘चुनावी मौसम में इसे रिलीज करने का कोई इरादा नहीं था’
पीएम मोदी पर बनी सीरीज के पांच एपिसोड स्ट्रीम हो चुके हैं। इसे चुनाव के दौरान रिलीज करने पर डायरेक्टर का कहना है कि ये महज संयोग है। हम सीरिज पर 11 महीने से काम कर रहे थे लेकिन टेक्निकल समस्याओं के चलते सीरिज को स्ट्रीम कराने में टाइम लगा। हमारा चुनावी मौसम में इसे रिलीज करने का कोई इरादा नहीं था।
Generique Kamagra France Cialis En Suisse 452 Toronto Drug Store Reviews cheapest cialis Does Keflex Contain Sulfa
Gd Sildenafil online cialis Acheter Tadalis Sx How Long Does Zithromax Last Keflex Dosage For Skin Infection
Thyroxine For Sale Discount Generic Fedex Shipping Macrobid Germany Internet Vente Lioresal En Canada cialis 5 mg Buying Pfizer Viagra Online