नई दिल्ली। वार्नर-बेयरस्टो फैक्टर के एक बार फिर से चलते ही सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई को अपने घर में 6 विकेटों से करारी शिकस्त दी है। धोनी के बगैर खेल रही चेन्नई के खिलाफ हैदराबादी सलामी जोड़ी का जादू ऐसा चला कि मैच ही एकतरफा हो गया। वार्नर और बेयरस्टों दोनों ने बेहतरीन अर्धशतक लगाए और अपनी टीम को 19 गेंदों पहले ही जीत दिलाने में एक बार फिर से निर्णायक भूमिका निभाई।
इससे पहले पिछले में चेन्नई के हाथों अपने सभी मैच हारने वाली हैदराबाद के लिए यह बेहद ही शानदार जीत है। चेन्नई की ओर दिए 133 रनों के अपेक्षाकृत आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स को वार्नर ने जबरदस्त शुरुआत दी। उन्होंने केवल 25 गेंदों पर 50 रनों की विध्वंसक पारी खेली। जिसमें कोई छक्का नहीं लगा लेकिन चौके 10 निकले।
वार्नर के अलावा उनके जोड़ीदार बेयरस्टो ने भी मैच के अंत में अपना शानदार अर्धशतक पूरा किया और 44 गेंदों पर 61 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 3 चौके और इतने ही छक्के लगाए। वहीं, विश्व कप में चुने गए विजय शंकर कुछ खास नहीं कर सके और 7 रन बनाकर ही आउट हो गए। चेन्नई की ओर से ले देकर इमरान ताहिर ही काबिले-तारीफ गेंदबाजी कर सके। उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए।
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था। उनकी शुरुआत भी अच्छी रही। वॉटसन (31) और फाफ डु प्लेसिस (45) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए शानदार 79 रन जोड़े लेकिन बाद में अंबाती रायडू (नाबाद 25) को कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका। जडेजा ने अंतिम ओवरों में 20 गेंदों पर 10 रनों की बेहद धीमी पारी खेली जो चेन्नई के खिलाफ गई।

जबकि हैदराबाद की ओर से राशिद खान, खलील अहमद और भुवनेश्वर कुमार ने काफी किफायती गेंदबाजी की। खान को 2, खलील को एक और भुवी को कोई विकेट नहीं मिला।