क्रिकेट की दुनिया के भगवान् कहे जाने वाले मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आज जन्मदिन है। सचिन के 45वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने वालों में उनके करीबियों के साथ फैंस भी शामिल हैं। दुनिया भर में सचिन के करोड़ो फैन्स हैं।
देखा जाए तो हर कोई उन्हें इस खास दिन पर अपने अपने तरीकों से विश कर रहा है। अब सचिन का बर्थडे हो तो भला भारतीय क्रिकेटर उन्हें विश करने से कैसे पीछे रह सकते हैं। सोशल मीडिया साइट्स पर मास्टर ब्लास्टर सचिन को विश करने का सिलसिला शुरू हो गया है।
क्रिकेट की दुनिया के एक और मशहूर क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग, जोकि ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं, उन्होंने सचिन को जन्मदिन विश करते हुए ट्वीट लिखा है।
वीरू ने सचिन के लिए बहुत खास मेसेज लिखा। उनके मेसेज से फैन्स भी बहुत खुश हो गए। वीरू ने ट्विटर पर लिखा, ‘वो सिर्फ क्रिकेटर नहीं, दुनिया है मेरी… और बहुतों की। ऐसे शख्स को जन्मदिन की बधाई, जो भारत में समय को रोक सकता है। शुक्रिया कि क्रिकेट के बल्ले को आपने बड़ा हथियार बना डाला। जिसे बाद में मेरे जैसे कई लोगों ने इस्तेमाल किया।’
जहाँ वीरेंदर सहवाग ने सचिन को इस खास अंदाज़ में विश करते हुए अपनी दुनिया करार दे डाला, वहीँ इंडियन टीम के तेज तर्रार गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी सचिन को उनके लिए बहुत ख़ास बताया है।
टर्बनेटर हरभजन सिंह के लिए उनका पूरा गुलिस्तान हैं. भज्जी ने सचिन पाजी को शायराना अंदाज में विश करते हुए लिखा,” हिंदुस्तान की शान हो आप, गुल हैं हम तो गुलिस्तान हो आप…. इस युग की पहचान हो आप.”
वहीँ अजिंक्य रहाणे और आर अश्विन ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए अपनी प्रेरणा बताया है। इस मौके पर आईसीसी और आईपीएल ने भी सचिन को ट्विटर पर विश किया है।