कांग्रेस पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर अपने चुनावी हलफनामे में संपत्ति को लेकर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है। यह संपत्ति गुजरात के गांधीनगर से जुड़ी है। कांग्रेस ने कहा कि गांधीनगर के एक प्लॉट को लेकर पीएम मोदी ने अपने चुनावी हलफनामें में गलत सूचना दी है। पार्टी ने इस मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि पीएम मोदी ने गांधीनगर में एक प्लॉट होने का अपने हलमफना में जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि जिस प्लाट का पीएम मोदी ने जिक्र किया है, वह लैंड रिकॉर्ड में नहीं है। उन्होंने आगे कहा, “सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है, जिसमें पीएम मोदी की संपत्ति को लेकर अहम सवाल खड़े किए गए हैं। यह संपत्ति गांधीनगर में है। पीएम मोदी ने इस संपत्ति के बारे में कुछ छुपाया है। नरेंद्र मोदी को 2002 में मुख्यमंत्री बनने के तुरंत बाद यह संपत्ति गांधीनगर में अलॉट की गई थी।”
कांग्रेस प्रवक्ता आगे ने कहा, “2007 के चुनाव में नरेंद्र मोदी जी ने अपने हलफनामे में प्लॉट नंबर 411 सेक्टर-1 गांधीनगर के बारे में जानकारी दी थी। जिसकी अब कीमत 1.18 करोड़ रुपये है। 2007 के हलफनामे में नरेंद्र मोदी जी ने बताया था कि 30 हजार कुछ रुपये खर्च कर प्लॉट में उन्होंने कुछ निर्माण करवाया था।”
कांग्रेस नेता ने कहा, “2012 के विधानसभा चुनाव में मोदी जी ने अपने हलफनामे में 411 का जिक्र नहीं किया। 411 नंबर प्लॉट उनके हलफनामे में से गायब था। उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि आखिर उन्होंने 411 नंबर प्लॉट का क्या किया। जबकि कुछ भी करने से पहले नियमों के मुताबिक, सूचना देनी होती है। 2012 के चुनावी हलफनामे में मोदी जी ने 411 नंबर प्लॉट की जगह 401ए का जिक्र किया था। उन्होंने अपने हलफनामे में बताया था कि वे 401ए के एक चौथाई हिस्सेदार हैं।”