नई दिल्ली।आईपीएल सीजन-12 के 31वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 5 विकेट से हरा दिया है। बेंगलुरू की यह 8 मैचों में सातवीं हार रही, इसी के साथ उसके प्लेआफ में पहुंचने की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीं मुंबई ने 8 मैचों में पांचवी जीत हासिल कर ली है। हार्दिक पांड्या ने 5 चाैकों व 2 छक्कों की मदद से 16 गेदों में नाबाद 37 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई। मुंबई के लिए सर्वाधिक रनों की पारी ओपनर क्टिंटन डि काॅक ने खेली, जिन्होंने 26 गेंदों में 40 रन बनाए। इनके अलावा रोहित ने 28, सूर्यकुमार ने 29 तो ईशान किशन ने 21 रन बनाए। क्रुणाल पांड्या ने मुंबई की जीत के लिए 11 रनों की भूमिका निभाई।
इससे पहले बेंगलुरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। मोईन ने 32 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली, जिसमें 1 चाैका व 5 छक्के शामिल रहे। वहीं डिविलियर्स ने 51 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चाैके व 4 छक्के शामिल रहे। ओपनर पार्थिव पटेल ने 20 गेंदों में 28 रन बनाए, जबकि कप्तान विराट कोहली सिर्फ 8 रन ही बना सके। लसिथ मलिंगा ने 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट झटके, वहीं हार्दिक पांड्या 3 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट निकाल सके।
ऐसी है प्लेइंग इलेवन
मुंबई – रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, इशान किशन (w), क्रुनाल पांड्या, राहुल चाहर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह
आरसीबी- पार्थिव पटेल (w), विराट कोहली (c), एबी डिविलियर्स, मार्कस स्टोइनिस, मोइन अली, अक्षदीप नाथ, पवन नेगी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज