श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला लगातार पीएम मोदी पर जबरदस्त हमला बोल रहे हैं। कश्मीर से धारा 370 और आर्टिकल 35-A हाटने को लेकर दोनों नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि, मैं (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी को चुनौती देता हूं इस जलसे में… कि तुम टूट जाओगे, मगर हिन्दुस्तान टूटेगा नहीं।
सोमवार को श्रीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि, मैं (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी को चुनौती देता हूं इस जलसे में… कि तुम टूट जाओगे, मगर हिन्दुस्तान टूटेगा नहीं… तुम यह कहते हो कि अब्दुल्ला हिन्दुस्तान को तोड़ना चाहते हैं… अरे, हम हिन्दुस्तान को तोड़ना चाहते, तो हिन्दुस्तान होता ही नहीं…। इससे पहले फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि था कि, मोदी और शाह देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं।
अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने देश को बर्बाद किया है। उन्होंने कहा है कि हम उस पार्टी से गठबंधन नहीं करने जा रहे हैं जिनके हाथ मुसलमानों के खून से रंगे हैं। उन्होंने कहा कि मैं जब तक जिंदा हूं भारतीय जनता पार्टी को कभी समर्थन नहीं दूंगा। मैं कभी भी अपनी आत्मा नहीं बेचूंगा। उन्होंने राफेल डील से ढेर सारे पैसे बनाए हैं।
इससे पहले फारुख अब्दुल्ला नेई नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह देश की जनता के सबसे बड़े दुश्मन हैं। ये दोनों आम लोगों को जाति-धर्म के नाम पर लड़ा रहे हैं।उन्होंने लोगों से भाजपा के विभाजनकारी एजेंडे में न फंसने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मोदी-शाह की जोड़ी जनता का ध्यान बुनियादी समस्याओं से हटाने के लिए भावनात्मक मुद्दों में उलझा रही है। यह ऐसा राजनीतिक दल है जो भारत के संविधान को बदलना चाहता है। भारत का संविधान सभी को बराबरी का अधिकार देता है।
150 Mg Amitriptyline Viagra Sin Receta Yahoo Discount Need Secure Ordering Clobetasol Clobex Alopecia Areata viagra Amoxicillin And Cipro And Drug Class Que Es Viagra Soft Taking Cephalexin And The Sun
Brand Name Propecia Become Pregnant Costco Pharmacy Cialis Prices Viagra Erezione Best Reviews On Cialis Purchase Cialis Pas Cher Toulouse
Generico De Propecia Comprar Cialis generic levitra for sale Daily Cialis Without A Prescription Vendo Kamagra Tenerife