नई दिल्ली। गेंदबाजों के कमाल के चलते दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद को उसके ही घर में 39 रनों के करारी पटखनी दी। इससे पहले ईडन गार्डन में केकेआर के जोश ठंडे करके आई दिल्ली ने हैदराबाद को जीत के लिए 156 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में सनराइजर्स 116 रन बनाकर ही ढेर हो गए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने एक बार फिर से शानदार शुरुआत की। वार्नर-बेयरस्टो की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए शानदार 72 रन जोड़े। बेयरस्टो 31 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन उसके बाद वापसी कर रहे कप्तान केन विलियमसन (3) और रिकी भुई (7) जल्दी आउट हो गए। ये तीनों विकेट कीमो पॉल ने लिए।
वार्नर ने ठोस पारी जरूर खेली लेकिन वह अपने उस रौद्र रूप में नहीं दिखाई दिए जिसकी झलक सीजन की शुरुआत में फैंस देख चुके हैं। वे अंत मे रन गति बढ़ाने के फेर में 47 गेंदों पर 51 रनों की धीमी पारी खेलकर रबादा का शिकार बने। इस दोनों बल्लेबाजों के अलावा हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका।
दिल्ली की ओर से कीमो पॉल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा क्रिस मॉरिस ने भी तीन और रबादा ने 4 विकेट अपने नाम किए।
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी पहली बैटिंग के दौरान बिल्कुल खराब शुरुआत की। एक बार 99 रनों वाले हीरो पृथ्वी शॉ (4) सस्ते में आउट हो गए तो पिछले मैच के लगभग शतकवीर (97 नाबाद) शिखर धवन इस बार 7 रन ही बना सके। लेकिन उसके बाद कोलिन मुनरो (40) और कप्तान श्रेयस अय्यर (45) ने पारी को संभाल लिया। इनके बाद बल्लेबाजी करने आए पंत ने भी 23 रनों की ठीक-ठाक पारी खेली।
हालांकि उसके बाद दिल्ली का मध्यक्रम कुछ खास नहीं कर सका और कैपिटल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 155 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने इस बार ठीक गेंदबाजी की। वे थोड़े खर्चीले साबित हुए लेकिन 2 विकेट भी लिए। इसके अलावा खलील अहमद ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए और अपनी वापसी का बढ़िया जश्न मनाया।