नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि देश इस वक्त गलत लोगों के हाथ में है, मोदी और अमित शाह की ‘जोड़ी’ से देश को खतरा है, उन दोनों से देश को बचाने के लिए वो कुछ भी करने को तैयार हैं, इसलिए उनकी ओर से कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है, उनका कहना है कि भारत के बचाने के लिए उनका प्रयास निरंतर जारी रहेगा और वो ् अंत तक कोशिश करते रहेंगे।
दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित संयुक्त विपक्ष के प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि सिर्फ एक पार्टी है जो VVPAT के खिलाफ है। क्योंकि ईवीएम से उस पार्टी को मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि ‘पिछले 5 साल में जब भी कोई EVM मशीन ख़राब हुई है, उसका फायदा केवल भाजपा को हुआ है। खराब मशीन में किसी और पार्टी को वोट नही जाता केवल भाजपा को वोट जाता है, संकेत साफ है कि भाजपा किस हद तक अपने पद का दुरूप्रयोग कर रही है।
आपको बता दें कि दिल्ली के मुखिया के इस बयान के बाद एक बार फिर से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की अटकलें तेज हो गई हैं। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की ओर से लगातार कांग्रेस से गठबंधन की बात कही जा रही है लेकिन सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं को इस साथ से इंकार है, वैसे दो दिन पहले इस बारे में कांग्रेस की ओर से बयान आया था कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी से गठबंधन को वो तैयार हैं लेकिन दूसरे राज्यों में गठबंधन नहीं करेंगे।
कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने कहा था कि आप दूसरे राज्यों में भी गठबंधन चाहती है जो कि संभव नहीं है क्योंकि सभी सूबे के हालात जुदा हैं। वहीं सिर्फ दिल्ली के लिए हम आज भी बातचीत करने को तैयार हैं। चाको ने कहा है कि राहुल गांधी गठबंधन को तैयार थे लेकिन केजरीवाल की शर्तों ने मामला पटरी पर नहीं आने दिया।
Cheapest Propecia Sale Uk cialis 20mg for sale Trusted Onlone Pharmacy Amoxicillin Once Daily
Taking Amoxicillin With Yogurt generic cialis overnight delivery Order Valtrex With No Prescription Kamagra Australia Paypal Lasix Water Pill Over The Counter
Doxycycline Delivered viagra Walmart Prescription Prices Viagra Online Ordering Is Generic Viagra Safe
Cialis Farmaco Da Banco accutane venta online buy cialis Dapoxetina Vs. Serotonina