नई दिल्ली। आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर को आईपीएल के इस सीजन में जिस एक अदद जीत की तलाश थी, वह उनको नसीब हो गई। आरसीबी ने किंग्स इलेवन को मोहाली के मैदान में 8 विकेट से हराकर 12वें सीजन में अपना खाता खोला लिया है।
पंजाब की ओर से मिले 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत संतोषजनक रही और पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़ने के बाद पार्थिव पटेल 19 के स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद कोहली और एबी डिविलियर्स के बीच शानदार साझेदारी हुई जिसमें कोहली ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। 85 रनों की साझेदारी करने के बाद कोहली 53 गेंदों पर 67 रन बनाकर आउट हो गए।
इससे पहले बेंगलुरू की टीम ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बैटिंग करने का न्यौता दिया। जिसके जवाब में पंजाब की पारी की शुरुआत शानदार रही। केएल राहलु (18) और क्रिस गेल ने पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े। हालांकि, राहुल के आउट होने के बाद मयंक अग्रवाल (15) भी कुछ खास नहीं कर सकें। यहां पर चहल ने ही दोनों बल्लेबाजो के विकेट चटकाए थे। इसके बाद सरफराज खान भी 15 रन बनाकर सिराज का शिकार हो गए।
इसी बीच क्रिस गेल के बल्ले से चौके-छक्कों की बौछारें जारी रही और दूसरे छोर पर सैम करन भी 1 रन बनाकर चलते रहे। इसके बाद मनदीप सिंह ने नाबाद 18 रन बनाकर गेल का अंतिम ओवरों में अच्छा साथ दिया। गेल ने 64 गेंदों पर 99 रन बनाए और वे अंत तक आउट नहीं हुए। इसके बावजूद भी गेल की यह पारी उनकी छवि की तुलना में काफी धीमी रही और उनके नाबाद लौटने के बावजूद किंग्स इलेवन की टीम 200 के करीब नहीं जा सकी। लेकिन गेल की यह पारी चुनौतीपूर्ण परिस्थियों में जीवटता के लिए भी याद की जाएगी।