नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में जिस तरह से पहली बार समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी एक साथ मिलकर गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं उसपर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीखा हमला किया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस बार फिर से मायावती की पार्टी बसपा एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं करेगी। दरअसल सपा और बसपा के मुखिया अखिलेश यादव और मायावती ने पहली साझा रैली को देवबंद में संबोधित किया था, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बसपा 2014 में फेल हुई थी और इस बार भी उसे एक भी सीट पर जीत नहीं मिलेगी।मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि इस बार के चुनाव में समाजवादी पार्टी को भी संघर्ष करना पड़ेगा।
आदित्यनाथ ने सपा-बसपा गठबंधन को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इस चुनाव में भाजपा पर गठबंधन का कोई असर नहीं पड़ेगा। बता दें कि रविवार को सपा-बसपा की साझा रैली में मायावती ने क हा कि भाजपा के चेहरे पर चिंता साफ दिखाई दे रही है, उन्हें पता है कि इस चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ेगा। इस दौरान मायावती ने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक साथ मिलकर नहीं लड़ना चाहती है वह सिर्फ वोटों का बंटवारा करना चाहती है।
मायावती ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने देश पर अधिकतम समय के लिए राज किया है, लेकिन इन लोगों ने गलत नीतियों को अपनाया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस और भाजपा ने देश पर सबसे अधिक समय तक राज किया लेकिन इनकी गलत नीतियों की वजह से देश का विकास नहीं हो पाया। वहीं इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को अभी भी सत्ता का गुमान है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी वादे तोड़े हैं जो उन्होंने 2014 के चुनाव में जीत से पहले किए थे।