पटना: बिहार में सत्तारूढ़ नीतीश सरकार ने राज्य में शराबबंदी कर रखी है, लेकिन इस शराबबंदी पर विपक्षी दल अक्सर सवाल उठाते रहे हैं, वहीँ बिहार से जुड़ी कुछ ऐसी खबरें भी सामने आती रही हैं जो सरकार के इस दावे की पोल खोलती रहती है।
वहीं इस नीतीश सरकार को इस शराबबंदी की पालिसी की धज्जियाँ उड़ाते हुए अब बीजेपी नेता के बेटे को ही देखा गया। जब उनकी सरकार में गठबंधन पार्टी BJP के एक सांसद का बेटा ही शराब पीते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
खबर के मुताबिक, बिहार के बोधगया में बीजेपी के सांसद हरि मांझी के 18 वर्षीय बेटे राहुल कुमार मांझी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। राहुल को बोधगया के नावां गांव में उसके साथियों संग शराब पी रहा था। अवैध शराब के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान राहुल मांझी को शराब पीते हुए हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस ने उसकी मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि की है। जिसके बाद उसे गया जेल भेज दिया गया है।
हरि मांझी के बेटे की शराब के नशे में गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए गया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने बताया कि राहुल कुमार बोधगया के नावां गांव में अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा है। शनिवार शाम को बोधगया थाना क्षेत्र के नावां गांव से सांसद के बेटे को पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार किया।
बीजेपी सांसद के बेटे के शराब के नशे में हुई गिरफ्तारी पर राजद प्रवक्ता और विधायक शक्ति सिंह यादव ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उनका कहना है कि बिहार में शराब लगातार बिक रही हैं और इस खेल में नीतीश सरकार के प्रशासन के लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन के सहयोग के बिना राज्य में शराब नहीं बिक सकता है।