बेंगलुरु: जिस दिन से तेजस्वी सूर्या का नाम भाजपा ने कर्नाटक के दक्षिणी बेंगलुरु की सीट के लिए फाइनल किया है, उस दिन से ही तेजस्वी सूर्या मीडिया में छाए हुए हैं, लोग उनके बारे में जानने को पूरी तरह से उत्सुक हैं और इसलिए उनके ट्विटर और फेसबुक अकाउंट को खंगाल भी रहे हैं लेकिन इसी बीच उनकी एक वायरल तस्वीर ने सोशल मीडिया पर पूरी तरह से सनसनी फैला दी है। दरअसल इन दिनों सोशल पर तेजस्वी सूर्या की जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें वो हथियारों के साथ दिख रहे हैं।
जिसके बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बौछार होने लग गई है, कुछ लोगों ने लिखा है कि धारदार हथियारों के साथ तेजस्वी सूर्या क्या संदेश देना चाह रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों ने उनके खिलाफ भड़काऊ बातें भी लिखी है, हालांकि ये बाते पूरी तरह से सही नहीं है।
दरअसल वायरल हो रही तस्वीर तेजस्वी सूर्या की है लेकिन यह पुरानी है और आयुध पूजा की है, दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर साल 2016 की है। मालूम हो कि कर्नाटक में शारदीय नवरात्रि के दौरान आयुध पूजा का बड़ा मान है और इस दौरन लोग अपने घरों में मशीनों और औजारों की पूजा करते हैं, कुछ लोग इस दिन अपने पुश्तैनी हथियारों को भी टीका करते हैं, ब्राह्मण कुल में जन्मे तेजस्वी सूर्या भी वही कर रहे हैं।
आपको बता दें कि दक्षिणी बेंगलुरु की सीट परंपरागत रूप से भाजपा के दिग्गज दिवंगत नेता अनंत कुमार की रही है, 1996 के बाद से वे यहां से रिकॉर्ड छह बार चुने गए थे लेकिन पिछले साल उनका निधन हो जाने के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी।
चुनावी साल होने के कारण इस सीट पर उपचुनाव नहीं हुआ था, अब लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा ने चौंकाते हुए 28 तेजस्वी सूर्या को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है, हालांकि सबको लग रहा था कि इस सीट पर अनंत कुमार की पत्नी तेजस्विनी ही उम्मीदवार होंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।