जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक मस्जिद के भीतर रविवार को हुए एक रहस्यमयी ध’माके में दो लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने कहा कि चौगाम गांव मस्जिद में विस्फोट उस वक्त हुआ जब उसमें सफाई की जा रही थी। यह धमाका कैसे हुआ इस बात का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है।
वहीं पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “दो लोग घायल हुए हैं। ऐसा लगता है कि पाइपों में गड़बड़ी के कारण विस्फोट हुआ है।” पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है, और पूरे मामले की जांच कर रही है।
शोपियां एक ऐसा जिला है, जहां अक्सर आतंकी घटनाए देखने को मिलती रहती हैं। शोपियां में आतंकियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ होती रहती है। शोपियां में हाल में कई मुठभेड़ हुए हैं, जिनमें कई आतंकी मारे जा चुके हैं। ऐसे में सुरक्ष के लिहाज से शोपियां अतिसंवेदनशील जगह है। यही वजह है कि पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां और बांदीपोरा जिलों में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन आतंकवादी मारे गए थे। इसके साथ ही पिछले 72 घंटों में मारे गए आतंकवादियों की संख्या पांच हो गई है। एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि दो आतंकवादी बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में रातभर चली मुठभेड़ में मारे गए।
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों के खिलाफ अभियान बृहस्पतिवार को आरंभ हुआ था लेकिन सुरक्षा बलों को सावधानी से काम लेना था क्योंकि आतंकवादियों ने दो आम नागरिकों को बंधक बना लिया था।
एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां के इमाम साहिब इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू कर दिया।उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसके बाद बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।अधिकारी ने बताया कि जारी मुठभेड़ में अभी तक एक आतंकवादी मारा जा चुका था।
मृत आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हो पाई है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उसका संबंध किस आतंकवादी समूह से था।