इस साल की सबसे विवादित फिल्म पद्मावत में राजा महारावल रतन सिंह की भूमिका निभाने बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर को पावरफुल परफॉर्मेंस देने के लिए दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। शाहिद को ब्रिलियंस इन एक्टिंग में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड दिया गया।
फिल्म में शाहिद के रोल को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है। इस रोल के जरिए शाहिद ने दर्शकों पर ऐसी छाप छोड़ी है कि दर्शकों के साथ-साथ फिल्म क्रिटिक्स को भी शाहिद की फिल्म और उनकी कलाकारी खूब पसंद आई। इस सम्मान को हासिल कर शाहिद काफी खुश हैं, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद का कहना है, ‘सच कहूं तो फिल्म में यह रोल ऑथर-बैक्ड रोल नहीं है। इस तरह के कैरेक्टर्स को निभाना काफी मुश्किल काम है।
इस तरह का किरदार और उसे इतना प्रोत्साहन मिलना यह कमाल है।’ शाहिद अपने किरदार को लेकर बोलते हैं कि मैं इस बारे में ज्यादा डिटेल में नहीं जाना चाहूंगा। यह बस तीन कैरेक्टर्स के लिए जानी जाती है-रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर।
बता दें कि फिल्म ‘पद्मावत’ ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रूपये का शानदार कलेक्शन किया था। खिलजी के किरदार को रणवीर ने बड़ी निपुणता से निभाया था। फिल्म को लेकर काफी बवाल भी मचा था। फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था। इसमें दीपिका पादुकोण ने महारानी पद्मावती का रोल प्ले किया था।
इसके अलावा शिल्पा शेट्टी को बेस्ट रिऐलिटी शो जज, दिव्या खोसला को आउटस्टैंडिंग शॉर्टफिल्म ‘बुलबुल’ के लिए और डायरेक्टर करण जौहर को मशहूर टीवी शो ‘कॉफी विद करण’ के लिए बेस्ट टीवी होस्ट का अवॉर्ड दिया गया। वहीं, ऐक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को फिल्म ‘बाहुबली’ में आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।