नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी की पहली लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत 184 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बीजेपी की लिस्ट में इस बार गांधीनगर सीट से पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को टिकट दिया गया है। गांधीनगर सीट से अभी तक बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ठ आडवाणी लोकसभा चुनाव में उतरते रहे हैं। 2014 लोकसभा चुनाव में आडवाणी यहां से सांसद चुने गए।
गांधीनगर सीट से अमित शाह लड़ेंगे चुनाव
इस बार बीजेपी की ओर से जारी पहली लिस्ट में अमित शाह को गुजरात के गांधीनगर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। अमित शाह के चुनाव मैदान में आने के बाद ये माना जा रहा कि लालकृष्ण आडवाणी आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं बीजेपी की गुजरात इकाई की ओर से गांधीनगर सीट को लेकर किसी का भी नाम केंद्रीय चुनाव समिति को नहीं भेजा गया था। केंद्रीय आलाकमान को ही इस सीट पर उम्मीदवार का फैसला लेने की छूट दी गई थी। फिलहाल पार्टी की ओर से जारी लिस्ट में अमित शाह को इस सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
वहीं सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। जानकारी के मुताबिक उम्र को देखते हुए शायद आडवाणी ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया था। 91 साल के लालकृष्ण आडवाणी अभी भाजपा के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य हैं। बता दें, वर्तमान में राज्यसभा सांसद अमित शाह गांधीनगर संसदीय सीट के ही तहत आने वाले नारणपुरा विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। अमित शाह को गांधीनगर सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के पीछे पार्टी को उम्मीद है कि इससे बीजेपी गुजरात में अपना लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रहेगी।
Side Effects Of Viagra Comprar Cialis En Mallorca Pfizer Viagra 100mg Price viagra prescription Costco Generic Propecia
Cialis Viagra Verkauf Buy Doxycycline Online Overnight Xenical Diet Pills Price viagra prescription Side Effects Of Canine Amoxicillin
Elocon Shop Avec Clomid Courbe De Temperature antabuse for sale Buy Levaquin Online
Vendo Viagra Torino Cialis Non Fa Effetto viagra Keflex Baldder Infection
Levitra 75 Mg 2089 Cheap Paxil On Line Define Priligy viagra Levitra Cialis Compared