वाशिंगटन। एक बार फिर से अमेरिका ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को चेताया है, उसने कड़े शब्दों में कहा है कि अब अगर भारत पर हमला हुआ था तो आपके लिए बड़ी मु्श्किल हो जाएगी। पाक को आगाह करते हुए कहा गया है कि पाकिस्तान को अब हर हालत में आतंकी संगठनों पर ठोस कार्रवाई करनी ही होगी, खास-तौर पर जैश-ए मोहम्मद और लश्कर-ए तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ उसे सख्त कदम उठाने ही होंगे।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इंडिया-पाकिस्तान में किसी प्रकार का तनाव पैदा न हो, इसके लिए जरूरी है कि पाकिस्तान खासकर जैश-ए मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के खिलाफ सख्त कदम उठाए, अमेरिका ने कहा है कि अगर हालात बिगड़ते हैं तो दोनों देशों के लिए खतरनाक होंगे।
गौरतलब है कि जैश-ए मोहम्मद वही आतंकी संगठन है, जिसने पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ जवानों के काफिले को निशाना बनाया था, जिसमें 40 भारतीय जवान शहीद हुए थे, इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक कर वहां मौजूद आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था, पुलवामा के दोषियों पर कार्रवाई के लिए भारत पाकिस्तान को सबूत भी सौंप चुका है, इस घटना के बाद ही लगातार भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है, हालांकि विश्वस्तर पर पाकिस्तान इस मुद्दे पर बिल्कुल अलग-थलग पड़ गया है, बावजूद उसकी ऐंठ कम नहीं हुई है और वो भारत के खिलाफ बयानबाजी से बाज नहीं आ रहा है।
हालांकि अमेरिका ने यह भी कहा कि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान ने शुरुआती एक्शन लिए हैं, जिसमें आतंकी संगठनों की संपत्तियां जब्त की गई हैं, उसने जैश के कुछ प्रमुख ठिकानों को भी अपने कब्जे में लिया है. लेकिन हम इससे काफी ज्यादा एक्शन देखना चाहते हैं क्योंकि इससे पहले भी पाकिस्तान की तरफ से गिरफ्तारी जैसे कदम उठाए गए हैं, लेकिन बाद में इन आतंकियों को छोड़ दिया जाता है लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा, अगर वो आतंकियों के खिलाफ कड़े एक्शन नहीं लेगा तो उसे भारी कीमत चुकानी होगी।