नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामाना करना पड़ेगा। यादव ने कहा कि भाजपा पूरे देश मे 74 सीटों तक सिमट जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में कहा था कि भाजपा उत्तर प्रदेश में 80 में से 74 सीट जीतेगी। एक टीवी कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा यूपी नहीं बल्कि पूरे देश में 74 सीट जीतेगी।
अखिलेश यादव ने कहा है कि आगामी चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन जनता के सामने सबसे बेहतर विकल्प है। साथ ही यादव ने कहा, हमारा तो एक-दो दलों का गठबंधन है। भाजपा बताए कि देशभर में उनका कितनी पार्टियों के साथ गठबंधन है। अगर हमारा महामिलावट का गठबंधन है तो उनका कौन-सा है। इस दौरान सपा अध्यक्ष ने कहा, अगला प्रधानमंत्री भी उत्तर प्रदेश से ही होगा। प्रदेश की जनता चाहती है कि वर्तमान सरकार यहां से जाए देश को नया प्रधानमंत्री मिले और उत्तर प्रदेश से बने।
अखिलेश यादव ने इस दौरान आजमगढ़ से चुनाव लड़ने का इशारा किया। उन्होंने कहा, आजमगढ़ की जनता कहेगी तो वह वहां से लड़ेंगे। आजमगढ़ से अभी मुलायम सिंह यादव सीएम हैं। इस बार मुलायम सिंह मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे।
मालूम हो कि सीएम योगी ने बोला था की बीजेपी यूपी से 74+ सीटें जीतेगा। इस पर कांग्रेस ने कांग्रेस ने सपा-बसपा गठबंधन के लिए यूपी में सात सीटें छोड़ने का ऐलान करते हुए अपने उम्मीदवार न खड़ा करने का फैसला लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने साफ कर दिया कि मायावती, मुलायम-अखिलेश परिवार और रालोद के जयंत की ‘धन्यवाद सीटों’ पर प्रत्याशी नहीं उतारेंगे। कांग्रेस जन अधिकार पार्टी को भी सात सीटें दे रही है और अपना दल कृष्णा पटेल को भी दो सीटों का ऑफर दिया है। इस तरह कांग्रेस सहयोगियों के साथ 73 सीटों पर मैदान में होगी।
Generic Viagra And Generic Soma Vardenafil Levitra Precio viagra Buy Celexa Online Finasteride Shop Acquisto Cialis Tadalafil
Healthymale Cheap Generic Levitra Vardenafil Synthroid Without Presription
Buy Wellbutrin Xl In Uk Propecia Canas Levitra Alcool cuanto viagra debo tomar No Rx Brand Viagra
Comparatif Viagra Procalis Levitra cialis without prescription Comprar Cialis A Buen Precio Comprar Propecia En Espana