प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 2 देशों की 5 दिवसीय यूरोप यात्रा के दौरान स्वीडन और ब्रिटेन के दौरे पर गए। पीएम मोदी ने ब्रिटेन में कॉमनवेल्थ देशों की बैठक में हिस्सा लिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यूरोप यात्रा के अंतिम चरण में पर जर्मनी पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री के इस दौरे के प्लान में अचानक बदलाव हुआ और वे सीधा लंदन से सीधा जर्मनी गए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके बताया कि जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल ने गर्मजोशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और जर्मनी के बीच सहयोग को और मजबूत करने पर वार्ता की। इससे पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों के सम्मेलन (चोगम) में अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाहिद खाकान अब्बासी से मुलाकात नहीं की।
प्रधानमंत्री मोदी ने बर्लिन पहुंचकर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात की। मोदी के लिए मर्केल ने राजधानी बर्लिन में रात्रिभोज का आयोजन किया। बताया जा रहा है कि मोदी इस रात्रिभोज के बाद भारत वापसी के लिए रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की।उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने भारत और जर्मनी के बीच सहयोग को और रिश्तों को बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा की।
गौरतलब है कि पिछले महीने मर्केल के चौथी बार जर्मनी की चांसलर बनी है। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी यह पहली मुलाकात हुई , भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के बीच उच्च स्तर पर रिश्तों में बने गर्माहट को बनाए रखना है।