गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है। इसकी सूचना सबसे पहले राष्ट्रपति कार्यालाय के एक ट्वीट से मिली। उनके निधन पर शोक संवेदना जताने वालों का तांता लगा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक जताया है। राहुल गांधी ने कहा कि पर्रिकर जी ने एक साल से अधिक समय तक एक गंभीर बीमारी का बहादुरी के साथ सामना किया।
पणजी में अपने बेटे के घऱ पर उन्होंने रविवार को आखिरी सांस ली। उन्हें एक ईमानदार, कर्मठ और सादगी जीवन जीने वाले नेता के रूप में याद किया जाता रहेगा। अपने सफल राजनीतिक जीवन के दौरान भी पर्रिकर को अक्सर गोवा की सड़कों पर स्कूटर दौड़ाते देखा जाता था। हालांकि, एक इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कबूल की थी कि अक्सर उनके दिमाग में कुछ न कुछ चलता रहता था, इस वजह से उन्होंने बाद में स्कूटर चलाना छोड़ दिया था।
भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक में उन्होंने कहा था, ‘लोग मुझसे अक्सर पूछते हैं कि क्या मैं स्कूटर से अब सफर करता हूं या नहीं। मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि अब मैं स्कूटर नहीं चलाता। मेरे दिमाग में मेरे काम से संबंधित बातें हमेशा घूमती रहती हैं, मैं हमेशा अपने काम के बारे में सोचता रहता हूं। ऐसे में अगर मैं स्कूटर चलाऊंगा तब मैं सड़क हादसे का शिकार हो सकता हूं क्योंकि मेरा दिमाग कहीं और रहता है।’
पर्रिकर सादगी के पर्याय थे। वो अक्सर हाफ शर्ट और सादे पैंट में दिखते थे। उन्हें अक्सर चाय की दुकान पर सादगीपूर्ण जीवन में देखा जा सकता था। एक शादी समारोह में उन्हें लाइन में लगा हुआ देखा गया था। उस वक्त उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। साल 2014 में जब पर्रिकर सीएम थे और उनके बेटे की शादी हुई थी, तब भी उन्होंने बहुत सादे कपड़े पहने थे। इतना ही नहीं वो शादी के अगले दिन ही सुबह-सुबह दफ्तर पहुंच गए थे।
पर्रिकर को साइकिल चलाते हुए भी देखा जा चुका था। मनोहर पर्रिकर का इलाज अमेरिका के अलावा नई दिल्ली के एम्स और मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में भी चला लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। 14 मार्च 2017 से पहले वो 2000 से 2002, 2002 से 2005 और 2012 से 2014 में भी गोवा के मुख्यमंत्री रह चुके थे।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पर्रिकर के निधन से बीजेपी को बड़ी क्षति पहुंची है।
Comprar Viagra Sin Receta En Farmacia online cialis Viagra Plus For Sale Topical Propecia Side Effects Hair Loss Treatment
Propecia Best Price Propecia En Pharmacie Prix Online Zithromax Cheap cialis 20mg for sale Levaquin 750mg Internet
Order Kamagra India Achat Nolvadex Sans Ordonnance viagra Gen Health Levitra By Prednisone W Not Prescription