लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे नेताओं पर अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस छोड़कर भाग रहे हैं ऐसे में कांग्रेस कमेटी का नाम ‘AICC’ से बदलकर ‘AIBC’ ऑल इंडिया भगदड़ कांग्रेस कर देना चाहिए।
कैलाश ने अपने ट्वीट में राहुल गांधी सहित पूरी कांग्रेस पर तंज कसते हुए लिखा- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की “नेतृत्व अक्षमता” के कारण कांग्रेस में महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल सहित सारे देश में भगदड़ मची हुई है। लोग कांग्रेस छोड़कर भाग रहे हैं, अब कांग्रेस कमेटी का नाम ‘AICC’ से बदलकर ‘AIBC’ ऑल इंडिया भगदड़ कांग्रेस कर देना चाहिए।
दरअसल सोमवार (12 मार्च) को कांग्रेस के कुछ नेता पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे। इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल से टीएमसी के सांसद अनुपम हाजरा, कांग्रेस विधायक दुलाल चंद्र बार और सीपीएम विधायक खगेन का नाम शामिल है। इसके अलावा गुजरात में बीते 5 दिनों के अंदर 3 कांग्रेसी विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए है।
कैलाश के बेटे ने राहुल के खिलाफ सौंपा ज्ञापन: एक तरफ जहां कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर हमला किया तो वहीं उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर में परदेशीपुरा थाने में राहुल के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराने के लिए ज्ञापन सौंपा। आकाश ने बताया कि राहुल गांधी आतंकी अजहर मसूद को कई बार सम्मान दे चुके हैं। ऐसे में उनके बयानों को आधार बनाकर ये ज्ञापन सौंपा गया है। वहीं पुलिस ने आवेदन पर जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय ने इससे पहले प्रियंका गांधी पर टिप्पणी करते हुए चॉकलेटी गाल करार दिया था यही तेवर कैलाश विजयवर्गीय के सुपुत्र विधायक आकाश विजयवर्गीय में भी देखा गया है हाल में ही आकाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी को गधे से तुलना की थी।