मेरठ के भूसा मंडी बवा!ल में बीजेपी का नाम सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता शाहिद भारती को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी शाहिद ने कई और नाम उजागर किए। उन आरोपियों की तलाश में पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़े।
बीजेपी कार्यकर्ता भारती को पुलिस ने घटना के वीडियो के आधार पर गिरफ्तार किया है। वीडियो में आरोपित भारती कहर बरपाते नज़र आ रहा है। हालांकि पुलिस की पूछताछ में भारती ने मा!रपीट या तोड़फोड़ की बात से इनकार किया है।
कई घंटे तक चली पूछताछ में भारती ने बताया कि वह बवा!ल के दौरान मौजूद था। उसके हाथ में डंडा था लेकिन उसने मारपीट या तोडफ़ोड़ नहीं की है। उसने बताया कि काली व उसके साथियों ने झुग्गी-झोपडिय़ों में आग लगाई थी, ताकि पुलिस को फंसाया जा सके।

बता दें कि सदर बाजार थानाक्षेत्र के भूसा मंडी में बीते बुधवार को 200 झुग्गियों में आग लगाने के बाद बवा!ल हुआ था। तभी से पुलिस बवालि!यों की तलाश में जुटी है। सोमवार को पुलिस ने इसी मामले में कार्रवाई करते हुए बीजेपी कार्यकर्ता शाहिद भारती को भूसा मंडी से गिरफ्तार किया।
इससे पहले पुलिस इस मामले के चार आरोपियों इस्तेयाक, नदीम, अब्बास और रहीसुद्दीन उर्फ चिल्ली को जेल भेज चुकी है। पुलिस के मुताबिक, करीब 200 बवालियों के नाम जांच में सामने आए हैं। कई बवा!ली अपने परिवार को छोड़कर भाग गए हैं।

पुलिस के मुताबिक, बवालि!यों की सूची में भारती का तीसरा नाम है। उसने अहम भूमिका निभाई थी। भारती ने पुलिस को बताया कि वह भाजपा कार्यकर्ता है और पार्टी के लिए काम करता रहा है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष तहसील अली ने उसे 18 जुलाई-2018 को अल्पसंख्यक मोर्चा में सदस्य नियुक्त किया गया।
हालांकि, महानगर अध्यक्ष का कहना है कि वह झूठ बोल रहा है। उन्होंने किसी को नियुक्त नहीं किया है।