बात-बात पर अपने विरोधियों को पाकिस्तान भेजने की बात करने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को उनकी पार्टी ने बड़ा झटका दिया है। पार्टी ने गिरिराज सिंह को नवादा से टिकट नहीं देने का फैसला किया है। अब इस सीट से लोजपा की वीणा देवी एनडीए की उम्मीदवार होंगी।
नवादा लोकसभा सीट को लेकर लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने इस बात की पुष्टी की है। पारस ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि 18 मार्च से पहले एनडीए की सीटों और उम्मीदवारों की घोषणा हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि हमारे कोटे की 6 सीटों में हमें मुंगेर के बदले नवादा सीट मिली है। उन्होंने कहा कि हम 40 सीट और उम्मीदवारों का ऐलान एक साथ करेंगे। पारस ने कहा कि एलजेपी अपने उम्मीदवारों की जल्द घोषणा कर देती, लेकिन जेडीयू और बीजेपी के बीच बात अब भी चल रही है।
गिरिराज सिंह का नवादा से टिकट कटने के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी अपने इस विवादित नेता को बिहार के बेगूसराय से चुनावी मैदान में उतार सकती है। हालांकि, इस बात की आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं है। बेगूसराय लोकसभा सीट पर लेफ्ट के कन्हैया कुमार महागठबंधन के संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं।
ग़ौरतलब है कि नीतीश कुमार के वापस आने की वजह से बीजेपी के कई उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिलेगा। 2014 में 30 सीटों पर चुनाव लड़कर 22 सीटें जीतने वाली बीजेपी नीतीश से गठबंधन के बाद 17 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी। वहीं जेडीयू के हिस्से में 17 सीटें आई हैं, जबकि 6 सीटें पासवान की पार्टी को दी गई हैं।
2014 में बिहार की 40 सीटों में से एनडीए को 31 सीटों पर जीत मिली थी। यूपीए के हिस्से में 7 सीटें आई थीं और 2 सीटों पर जेडीयू चुनाव जीतने में कामयाब रही थी।
Kamagra Oral Jelly Erfahrung Atlantic Drugstore Reviews canadian pharmacy cialis Best Buy Progesterone Over Night Best Website Cialis Si Puo Comprare Senza Ricetta
Buy Lasix Usa canadian pharmacy cialis 20mg Cephalexin For Skin Inflammation
buy accutane isotretinoin online viagra Suhagra 100 With Free Shipping L’Ejaculation Precoce