भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। इस सीरीज में अभी तक हुए तीन मैच में भारत 2-1 से आगे है। आज भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन पहले तीन मैच में अच्छी साझेदारी नहीं बना पाए थे लेकिन आज के मैच में दोनों ने शानदार शुरुआत दी।
टीम इंडिया ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वन-डे में कमाल की बल्लेबाजी की और 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया के ओपनर्स रोहित शर्मा (95) और शिखर धवन (143) ने 193 रन की साझेदारी करते हुए फॉर्म में वापसी की। धवन ने वन-डे करियर का 16वां शतक जमाया। उन्होंने 115 गेंदों में 18 चौके और तीन छक्के की मदद से 143 रन बनाए। गब्बर और हिटमैन की जोड़ी ने मैच के दौरान कई जबरदस्त कीर्तिमान स्थापित किए।
शिखर धवन वन-डे में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने वन-डे में 16 शतक जमाए। उन्होंने पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग (15 शतक) को पीछे छोड़ा। टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (49 शतक) के नाम दर्ज है। 41 शतक के साथ विराट कोहली दूसरे स्थान पर काबिज हैं। सौरव गांगुली और रोहित शर्मा संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। गांगुली-शर्मा ने वन-डे में क्रमशः 22-22 शतक जमाए हैं।
शिखर धवन को लगातार टीम से बाहर करने की मांग वाले ही अब सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ करने लगे। धवन ने 97 गेंद पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से अपना 16वां वनडे शतक पूरा किया। आस्ट्रेलिया के तरफ से पैैैट कमिंस और झाए रिचर्डसन ने 5 और 3 विकटेें हासिल की।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम के कप्तान आरोन फिंच और शाॅन मार्श का विकेट जल्दी गिर जाने के बाद पिछले मैच के हीरो रहे उस्मान ख्वाज़ा और पीटर हैंड्सकाम्ब ने पारी संभाला। दोनों बल्लेबाज बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 85 और 80 के स्कोर पर नाबाद हैं। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और जसपरीत बुमराह को एक एक विकेट हासिल।