उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निर्दोष कश्मीरियों के साथ हिं!सा का मामला सामने आया है। यहां हिंदु!त्ववादी संगठन विश्व हिंदू दल (VHD) के कार्यकर्ताओं ने ड्राइ फ्रूट्स बेच रहे दो कश्मीरी लोगों के साथ मा!रपीट की।
इस घटना पर बीजेपी नेता एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने विवादित बयान दिया है।
उन्होंने इस हिं!सा को ‘क्रिया की प्रतिक्रिया’ बताते हुए इसे उचित ठहराने की कोशिश की है। बीजेपी नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के नेता यहां का माहौल खराब करते हैं जिसकी प्रतिक्रिया देश में देखने को मिलती है।
गुप्ता ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के नेता सुरक्षाबलों और तिरंगे के बारे में गलत बाते करते हैं। इन दोनों के साथ लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। सुरक्षाबलों और तिरंगे के बारे में कुछ गलत कहा जाएगा तो देश में उसकी प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी।’
क्या है मामला
लखनऊ के डालीगंज पुल पर शाम करीब पांच बजे भगवा कपड़े पहने कुछ लोगों ने सड़क पर ड्राइ फ्रूट्स बेच रहे दो कश्मीरियों पर हम!ला बोल दिया। भगवाधारियों ने इस दौरान कश्मीरियों को पत्थरबाज़ बताते हुए ख़ूब गा!लियां दीं और उनके साथ मा!रपीट की। इस दौरान भगवा ब्रिगेड के लोगों ने कश्मीरियों से उनका पहचान पत्र भी मांगा।
हालांकि इस मा!रपीट को देखकर कुछ लोगों ने बीच बचाव करते हुए कश्मीरियों को बचा लिया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान विश्व हिंदू दल के कार्यकर्ताओं के रूप में हुई है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर ह!मले के बाद देश के कई हिस्सों से कश्मीरी युवाओं के साथ मा!रपीट के मामले सामने आए। जिसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा था। मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस भी जारी किया था। हालांकि लखनऊ में इस तरह का यह पहला मामला सामने आया है।
Solubility Of Amoxicillin In Water comprar viagra cialis Viagra France Pharmacie
Generic Tadalafil generic cialis Non Presciption Cephalexin
Keflex Prescribing Informationm Buy Theophylline tadalafil cialis from india Amoxicillin Yeast Infection