नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है, जिसपर विवाद बढ़ सकता है। आकाश विजयवर्गीय मध्यप्रदेश के इंदौर-3 विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं। आकाश विजयवर्गीय पहले भी राहुल गांधी पर निशाना साधते रहे हैं।
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा, पहले राहुल गांधी को पप्पू बोला जाता था। विजयवर्गीय ने कहा, ‘पप्पू नाम हानिकारिक नहीं है और ये प्यारा नाम है। लेकिन अब वह राष्ट्र विरोधी की तरह बर्ताव करने लगे हैं। इसलिए अब हमने उनके नाम को पप्पू से बदलकर ‘गधों का सरताज’ रख दिया है।’
आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी पहले उल्टे सीधे बयान देते थे, तो हम उन्हें पप्पू कहते थे लेकिन अब वे ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ बयान देने वालों के साथ खड़े नजर आते हैं। राहुल गांधी डोकलाम विवाद के दौरान चुपचाप चीनी प्रतिनिधियों से मुलाकात करते हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि अगर चीन की वेबसाइट पर यह बात लीक नहीं होती तो हमें पता भी नहीं चलता कि राहुल गांधी चीनी प्रतिनिधियों से मिले थे।
आकाश विजयवर्गीय ने एक ट्वीट भी किया, ‘कांग्रेस पार्टी के नेताओ द्वारा ओसामा बिन लादेन को सम्मान दिए जाने, सेना के पराक्रम पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करने एवं पुलवामा हमले को महज एक हादसा बताने के विरोध में भाजयुमो क्षेत्र 3 के साथ कांग्रेस नेताओं को गधों के सरताज की उपाधि से नवाजा।’ बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को ‘गधों के सरताज’ बताते हुए प्रदर्शन भी किया।आकाश ने कहा कि समय रहते राहुल नहीं सुधरे तो हम एक बड़ा आंदोलन करेंगे। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इंदौर के अग्रसेन चौराहे पर ‘राहुल गांधी चोर है’ के नारे भी लगाए।
मालूम हो कि आकाश विजयवर्गीय भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के सुपुत्र हैं। यह पहली मरतबा नही है जब किसी भाजपायी नेता ने राहुल गांधी पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया हो। इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय ने प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए चॉकलेटी करार दिया।