नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा। उन्होंने इंग्लैंड में होने वर्ल्ड कप से पघ आस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में दूसरे वनडे मैच के दाैरान एक और बड़ी पारी खेली। कोहली ने 120 गेंदों में 10 चाैकों की मदद से 116 रनों की पारी खेली। यह उनके अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर का 40वां शतक है। इस शतक के साथ उन्होंने कई रिकाॅर्ड्स अपने नाम किए। वहीं आस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग का भी एक विश्व रिकाॅर्ड तोड़ दिया है।
तोड़ा पोंटिंग का ये रिकाॅर्ड
कोहली बताैर कप्तान वनडे में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पोंटिंग का रिकाॅर्ड तोड़ा है। कोहली ने 159 पारियों में यह आंकड़ा छूआ तो वहीं पोटिंग ने 203 पारियों में 9000 रन पूरे किए थे। लेकिन अब इस मामले में कोहली का कोई सानी नहीं। उन्होंने बताैर कप्तान वनडे में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया है। तीसरे नंबर पर ग्रीम स्मिथ हैं जिन्होंने 220 पारियों में यह कारनामा किया था। वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने 253 पारियों में 9000 रन बनाए थे।
इस मामले में धोनी को छोड़ा पीछे
वहीं कप्तान कोहली ने अपनी इस शानदार शतकीय पारी की बदाैलत धोनी को एक और मामले में पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, कोहली नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली के नाम यहां 5 मैचों में 81.25 की औसत से 325 रन दर्ज हो चुके हैं, जिसमें 2 शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है। वहीं उनका स्ट्राईक रेट भी 105 से ऊपर रहा। वहीं धोनी ने यहां 89.33 की औसत से 6 मैचों में 268 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक शामिल हैं।
पूरे किए 1000 चाैके
इसके अलावा कोहली ने अपनी पारी में 10 चाैके लगाकर अपने चाैकों की संख्या 1000 भी पहुंचा दी है। वह सबसे ज्यादा चाैके लगाने वाले भारत के चाैथे जबकि दुनिया के 12वें बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में शीर्ष पर सचिन तेंदुलकर का नाम है। वहीं, दूसरे व तीसरे नंबर पर क्रमशः सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग मौजूद हैं।
बता दें कि कोहली अपनी घरेलू सरजमीं पर लगातार अपने आखिरी 6 अर्धशतक को शतक में तब्दील करने का कारनामा कर चुके हैं। इससे साबित होता है कि रनों के प्रति कोहली के अंदर भूख कितनी है। जब वह अर्धशतक पूरा करते हैं तो फिर उसे शतक में तब्दील करने के लिए पूरा दम लगा देते हैं।
How To Get Zoloft Without Prescription cialis 5mg Legally Provera Without Dr Approval Buy Diflucan Online Uk
Propecia Wa Vente Propecia generic 5mg cialis best price Clomid Effet Secondaire Cephalexin For Use In Dogs
Levitra Neu Viagra In Wiesbaden Kaufen Cialis 10 Mg Vademecum levitra professional sale Cialis Scaduto Effetti