मल्टीस्टारर फिल्म ‘टोटल धमाल’ 22 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बीते सप्ताह रिलीज हुई नई फिल्मों के बावजूद भी ‘टोटल धमाल’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने दूसरे वीक में भी जबरदस्त कमाई करते हुए अबतक 117 करोड़ 77 लाख रुपए का बिजनेस कर लिया है।
फिल्म ने पहले वीक में 94 करोड़ 55 लाख रुपए का कारोबार किया था। वहीं दूसरे वीक में फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली और ‘टोटल धमाल’ ने कमाए 23 करोड़ 22 लाख रुपए। ट्रेड एनालिस्ट तरण का मानना है कि ‘टोटल धमाल’ को महाशिवरात्रि की छुट्टी का भी भरपूर फायदा मिल सकता है। हालांकि सोमवार की कमाई के अभी आधिकारिक आंकड़े सामने आने में थोड़ा इंतजार है।
अजय देवगन की ‘टोटल धमाल’ ने रिलीज के दूसरे शुक्रवार को 4 करोड़ 75 लाख रुपए का बिजनेस किया। वहीं शनिवार को फिल्म ने 7 करोड़ 2 लाख रुपए की कमाई की। रविवार को फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए 11 करोड़ 45 लाख रुपए का बिजनेस किया। ऐसे में फिल्म की कुल कमाई 117 करोड़ रुपए से पार निकल गई है। कॉमेडी से भरपूर फिल्म ‘टोटल धमाल’ भारत के अलावा विदेशों में भी जमकर कमाई कर रही है।
फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ”मेरी फिल्मों ‘बेटा’ से लेकर ‘दिल’, फिर ‘इश्क’ और ‘मस्ती’ और अब ‘टोटल धमाल’ को अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं। आज लोग कहते हैं कि ‘बेटा’ फिल्म अच्छी है लेकिन फिल्म को रिव्यू अच्छे नहीं मिले। इसी तरह का केस फिल्म ‘दिल’ के साथ भी हुआ था। मुझे नहीं लगता कि मेरी किसी फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं मिलेंगे। मेरे केस में फिल्म समीक्षकों को कॉमेडी नहीं बल्कि अन्य फिल्में भी नहीं पसंद आई। यहां पर सब सितारों की गलती है।”