पिछले कुछ दिनों से मोदी सरकार व बीजेपी बूथ मजबूत को लेकर लगातार विपक्ष जुबानी हमला जारी है। इस बार सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर राजनीतिर करने को लेकर केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की है।
उन्होंने कहा कि विडंबना है कि आज जब पूरा देश राजनीति से ऊपर उठकर एक भारतीय के रूप में सरकार के साथ खड़ा है, लेकिन बीजेपी को अपने संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ साधने में कोई संकोच नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं से संपर्क का रिकॉर्ड बनाने और अपनी चुनावी सभाएं करने में व्यस्त है।
अखिलेश ने कहा कि विपक्षी नेताओं ने लगातार सेना के शौर्य का सम्मान करते हुए सरकार से हालात का राजनीतिकरण न करने की अपील की है। लेकिन बीजेपी ने राजनीतिक मर्यादाओं का ध्यान नहीं रखा है। वह राष्ट्रीय सुरक्षा को भी जनसंपर्क और वोट की नजर से देख रही है। यह लोकतांत्रिक भावना के प्रतिकूल है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि आतंकवादी संगठनों के खिलाफ पाकिस्तान सख्त कार्रवाई करेगा और उसको जड़ से खत्म करेगा। शांति बने रहने की प्रार्थना के साथ हम शहीदों के परिवारों को यकीन दिलाते हैं कि हम उनका बलिदान कभी नहीं भूलेंगे।”
अखिलेश ने कहा, “देश के वीर जवान सीमा पर और सीमा के बाहर भी अपना पराक्रम दिखा रहे हैं। वे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। देश की मजबूती और सुरक्षा के लिए वे बलिदान दे रहे हैं, लेकिन इसका पूरा श्रेय बीजेपी लेने पर आमादा है।”
Viagra Price 50 Mg online cialis Commande Viagra Pfizer
Canadiandrug Cialis 5 Mg Generico Can You Get High Offof Keflex cheapest cialis Viagara 40 Pills For 99$
Motilium 90 Tablets Tinidazole Pills For Sale cheap cialis online Cephalexin Keflex