2019 लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नज़दीक आ रहा है वैसे वैसे ही राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप लगाते नज़र आ रहे हैं। हाल ही में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत किया था उसी को लेकर आज राहुल गांधी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित परिवर्तन उलगुलान रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा, “जिस वायुसेना के पायलट देश की सुरक्षा में जान की बाजी लगा देते हैं, प्रधानमंत्री मोदी उसी वायुसेना के हिस्से का पैसा चुरा कर अनिल अंबानी को दे देती है।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि एक चौकीदार ने देश के पूरे चौकीदारों को बदनाम कर दिया। लेकिन सब लोग जानते हैं कि जब ‘चौकीदार चोर है’ का नारा चलता है, तब नरेन्द्र मोदी जी की बात चल रही है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उत्साहित भीड़ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कभी इस सरकार के लिए लोग अच्छे दिन आएंगे का नारा लगाते थे, लेकिन अब ये नारा बदलकर चौकीदार चोर है हो गया है।
देश के भगौड़े कारोबारियों को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मेहुल, नीरव मोदी को पीएम मोदी भाई कहते हैं। अब आप बताए कि जितने चोर है वो सभी मोदी क्यों है। जैसे नीरव मोदी, ललित मोदी और नरेंद्र मोदी।
उन्होंने आगे कहा कि झारखंड के चौकीदार आदिवासियों की जमीन चोरी करता है। बिना किसान के पूछे जमीन उद्योगपतियों को दे रही है। राहुल गांधी ने कहा, “ये जल, जंगल और जमीन आपकी है, अंबानी और अडानी की नहीं है। नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस द्वारा बनाए गए जमीन अधिग्रहण कानून को रद्द करने की कोशिश की, लेकिन हमने इसे कामयाब नहीं होने दिया। इसके बाद उन्होंने राज्य सरकारों को राज्य स्तर पर कानून बदलने को कहा। इसी का नतीजा है कि आपकी जमीन छीनकर कर उद्योगपतियों को दी जाती है।”
मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राफेल डील में एक बड़े पैमाने पर घोटाला किया है और इसमें बिजनेसमैन अनिल भी शामिल है।