लंदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उनसे सवाल-जवाब किए। इस दौरान पीएम मोदी से सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भी सवाल पूछे गए।
इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जब कोई आतंकवाद निर्यात करने का लक्ष्य बनाकर बैठा हो, जिसमें युद्ध लड़ने की ताकत ना हो तो पीठ पर वार करने की कोशिश करता है। तो ये मोदी है, जो उसी की भाषा में जवाब देना जानता है। उन्होंने कहा कि ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए हमने सर्जिकल स्ट्राइक की थी। जिसके बाद पाकिस्तान में अफसर बात करने से भी डर रहे थे।
वहीँ पाकिस्तान ने पीएम मोदी के इस बयान को झूठा और बेबुनियाद करार दिया है। पाकिस्तान का कहना है कई बार-बार झूठ बोलने से वह झूठ सच में नहीं बदल जाता। जैसा की भरत के प्रधानमंत्री कर रहे हैं।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद फैजल से इस मामले में सवाल पूछा तो उन्होंने लगातार भारत के दावों से इंकार किया कि सर्जिकल स्ट्राइक भी हुई थी? रिपोर्ट्स के मुताबिक जवाब की शुरुआत, सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है…, से करते हुए पाकिस्तानी प्रवक्ता ने कहा कि भारत के ऐसे बयान अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए चिंता का कारण होना चाहिए।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि कश्मीर में हो रहे नरंसहार को रोका जाना चाहिए। पाकिस्तान की तरह से आतनकवाद के निर्यात वाले बयान को उन्होंने गलत ठहराया। पाकिस्तान का कहना है कि उनके देश में भारत आतंकवादियों का साथ देकर उन्हें बढ़ावा दे रहा है।