नई दिल्ली: पाकिस्तान ने इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सौंपने का फैसला किया। वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल आज कमांडर अभिनंदन को लेने वाघा बॉर्डर पहुंचा। भारत के सख्त कदम के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विंग कमांडर अभिनंदन को वापस भेजने की बात कही थी।
अभिनंदन के माता-पिता भी देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने भारत के सामने अभिनंदन की रिहाई को लेकर शर्त रखी थी लेकिन भारत सरकार से दो टूक कह दिया था कि विंग कमांडर की आड़ में पाकिस्तान कोई समझौता करने की गलती ना करे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वीजा के जरिये भारतीय सीमा में प्रवेश करेंगे अभिनंदन एयर वाइस मार्शल रवि कपूर विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी के बाद मीडिया को संबोधित करेंगे
6:06
अटारी बॉर्डर पर लोग मिठाइयां बांट रहे हैं और अभिनंदन…
6:09
अभिनंदन के नारे भी लगा रहे हैं थोड़ी देर में अटारी बॉर्डर पर इंडियन एयरफोर्स करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
6:30
अटारी बॉर्डर पहुंचने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन को अमृतसर ले जाया जाएगा
बता दें कि भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमा में हमला के दौरान दुश्मन देश के जहाज का पीछा कर रहे थे तभी उनका प्लेन दुश्मन देश में गिर गया। इसके बाद उन्हें वहां अरेस्ट कर लिया गया है।